Multibagger Stock : इन दो शेयरों ने निवेशकों को बनाया लखपति, 6 माह में 3000 व 2000 फीसदी का दिया रिटर्न

Multibagger Stock : इन दो शेयरों ने निवेशकों को बनाया लखपति, 6 माह में 3000 व 2000 फीसदी का दिया रिटर्न

Multibagger Stock : शेयर बाजार जोखिम से भरा रहा है। लेकिन यदि जांच-परख करके निवेश किया जाए तो यहां से अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। आज हम दो ऐसे शेयरों के बारे में जानेंगे जिन्होंने महज 6 महीने में 3000 व 2000 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इन शेयरों में जिस किसी ने भी एक लाख रूपए निवेश किए होंगे तो वह महज 6 माह में लखपति बन गया होगा। तो चलिए जानते हैं आज ऐसे उन दो शेयरों के बारे में जिन्होंने महज 6 माह में निवेशकों के भाग्य खोल दिए और उन्हें लखपति बनाने का काम किया है।

पहला शेयर

पहला शेयर कैशर कारपोरेशन का है। जिसकी कीमतों में 3000 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। रिपोर्ट की माने तो 3 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत करीब 3 रूपए थी। जो वर्तमान समय में बढ़कर 93 रूपए हो गई है। इस दरम्यान कंपनी के शेयर में 3000 फीसदी का उछाल आया है। यदि किसी ने इस स्टाक पर भरोसा जताकर एक लाख रूपए जनवरी महीने में निवेश किया होगा तो वह आज 30 लाख रूपए का मालिक बन गया होगा।

दूसरा शेयर

दूसरा शेयर सेल मैन्युफैक्चरिंग का है। इस शेयर की कीमत कभी 49 रूपए के करीब थी। जो अब बढ़कर 965 रूपए हो गई है। पिछले 6 महीने में इस शेयर में 2000 फीसदी का उछाल आया है। जिस किसी ने भी इस शेयर में भरोसा जताकर पिछले 6 माह पहले एक लाख निवेश किया होगा वह आज 19.69 लाख रूपए का मालिक बन गया होगा।
नोट- इस आर्टिकल में शेयर के परफार्मेंस की जानकारी दी गई है। यह किसी भी निवेश के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है। किसी भी निवेश से पहले स्वयं से जांच-परख अवश्य करें।

Also Read- दो साल में 21 रूपए से 128 पार पहुंचा इस कंपनी का शेयर, निवेशकों को बनाया लखपति

Also Read- अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोरा का बयां किया सीक्रेट, कहा इस चीज की बेहद लती है एक्ट्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *