Multibagger Penny Stocks : 20 दिन के अंदरं 3 पेनी स्टाक ने दिए बंपर रिटर्न, 50,000 को बना दिया एक लाख

Multibagger Penny Stocks : 20 दिन के अंदरं 3 पेनी स्टाक ने दिए बंपर रिटर्न, 50,000 को बना दिया एक लाख

Multibagger Penny Stocks : पेनी स्टॉक की कीमतों में यदि वृद्धि हो जाए तो यह बेहद कम समय में निवेशकों को मालामाल बना सकते हैं। आज ऐसे ही 3 पेनी स्टॉक के बारे में हम जानेंगे। जिसने महज 20 दिन के अंदर निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। यदि इस स्टॉक में किसी ने पिछले 15 दिन में 50,000 रूपए निवेश किए होते तो उसकी वैल्यू आज एक लाख रूपए हो गई होती। यानी कि बीते 15 दिनों में इन पेरी स्टॉक 100 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Regency Ceramic

बीते मंगलवार को इस शेयर में 4.94 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जिसके बाद यह शेयर 5.30 रूपए पर बंद हुआ है। बात करें बीते 15 दिनों की तो इस शेयर में करीब 105.42 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला है। ऐसे में पिछले 15 दिनों में किया गया निवेश सीधे डबल मुनाफा देकर गया है। जबकि बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 24.71 फीसदी का रिटर्न दिया है। तो वहीं महीनेभरमें 130.43 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है। बीते 3 महीनां में इस शेयर ने 199.64 फीसदी का रिटर्न दिया है। जिससे निवेशकों के पैसे 3 गुने हो गए हैं। तो वहीं पिछले सालभर में इस शेयर ने 470 फीसदी की उड़ान भरी है। इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 5.30 रूपए और लो 1.35 रूपए रहा है।

Haria Apparels

दूसरा शेयर कंपनी का है। जिसमें 4.89 फीसदी ग्रोथ के साथ 5.79 रूपए पर बंद हुआ। बीते 15 दिनों में इस शेयर 103.87 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बात करें पिछले 5 सालों की इस स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले एक माह में इस शेयर ने 183 फीसदी तो वहीं 3 माह में 235 फीसदी का रिटर्न दिया है। जिसका 52 हफ्ते का उच्च 5.30 और निम्नतम 1.35 रूपए रहा है।

Kore Foods

तीसरा पेनी स्टॉक Kore Foods का है। इस स्टॉक ने 102 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। मंगलवार को यह शेयर 4.9 फीसदी उछाल के साथ एक हफ्ते में 27 फीसदी बढ़ा है। पिछले एक महीने में 210 फीसदी उछाल के बाद एक साल में 134 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस शेयर का पिछले 52 हफ्ते में हाई 7.07 रूपए जबकि लो 1.73रूपए रहा है।

Also Read- Naga Chaitanya सामंथा रूथ प्रभु के तलाक के पीछे बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का है हाथ, ट्वीट में केआरके का दावा

Also Read- Disha Patani व टाइगर श्राफ की राहें हुई जुदा, 6 साल रिलेशन में रहने के बाद अलग हुए कपल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *