Mukesh Ambani ने अपने दामाद आनद से कह दी थी दो टूक, उसके उनकी लाडली जी रही है राजकुमारियों वाली जिंदगी मुकेश अम्बानी भारत के बहुत बड़े कारोबारी है और पूरा देश उनको जानता है और बिजनेश में सबसे बड़े मुकाम पर है अंबानी भारत के एक ऐसे उद्योगपति हैं जो हमेशा ही शानदार व्यवसाय शैली के लिए पहचाने जाते हैं क्योंकि जिस भी क्षेत्र में उन्होंने अपने कदम को रखा है तब उन्हें सफलता ही हासिल हुई है क्योंकि किसी भी बिजनेस में निवेश करने के पहले मुकेश अंबानी काफी सोच समझकर अपने कदम को उठाते हैं। हाल ही में कुछ साल पहले मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी की शादी जाने-माने व्यवसाई आनंद पिरामल के साथ में की है और जिस तरह की आलीशान जिंदगी ईशा अंबानी अपने पिता के घर में बता रही थी उसी तरह का जीवन वह अपने पति आनंद पिरामल के साथ में जी रही है और आइए आपको बताते हैं कैसे उनके इस आलीशान लाइफस्टाइल को जीने में कैसे मुकेश अंबानी का अहम योगदान रहा है।
यह भी पढ़े : – Aishwarya Rai का आशियाना नहीं है किसी राज महल से कम, अपने परिवार के साथ जीती है महारानी वाली रॉयल जिंदगी
Mukesh Ambani ने अपने दामाद आनद से कह दी थी दो टूक, उसके उनकी लाडली जी रही है राजकुमारियों वाली जिंदगी

भारत और विश्व के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी कभी कभार कुछ लोगों को ऐसी सीख देते हैं जो उनके बेहद काम आती है और ऐसी ही सीख उन्होंने अपनी बेटी के पति आनंद पिरामल को दी थी जिसकी वजह से आज आनंद पिरामल व्यवसाय में लगातार तरक्की कर रहे हैं। बता दें कि जब आनंद पिरामल अपने व्यवसाय को सही ढंग से चला नहीं पा रहे थे और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तब मुकेश अंबानी खुद उनके पास समय निकाल कर गए थे और उन्हें यह सलाह दी थी कि एक उद्यमी के तौर पर उन्हें दूर की सोच रखनी चाहिए और बिना फायदे के सोच कर उन्हें निरंतर काम करते रहना चाहिए जिसके बाद आनंद ने उनकी सलाह मान ली और आइए आपको बताते हैं कि उनके इसी सलाह की वजह से कैसे आनंद पिरामल और ईशा अंबानी लग्जरी लाइफ जी रहे हैं।
यह भी पढ़े : – Salman Khan की ये धमाकेदार फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने के पहले ही एडवांस बुकिंग होना शुरू
Mukesh Ambani की सलाह के बाद दामाद आनंद की जिंदगी बदल गई

आनंद पिरामल जो इशा अंबानी के पति हैं उनकी जिंदगी कहीं ना कहीं मुकेश अंबानी की एक खूबसूरत सलाह के बाद बदल गई क्योंकि जिस शानदार तरीके से उन्होंने अपने दामाद को एक सफल उद्यमी बनने की सलाह दी थी वह उनके बेहद काम आई और उसके बाद से ही आनंद पिरामल लगातार व्यवसाय में सफल होते चले गए। आपको बता दें कि 2022 की संपत्ति के आंकड़ों के अनुसार आनंद पिरामल के पास 500 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है और उनके इसी आलीशान जीवन की वजह से उनकी पत्नी ईशा अंबानी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीती है और इसी को देखकर सभी लोग यह कहते नजर आते हैं कि मुकेश अंबानी ने बहुत सोच समझकर अपनी बेटी की शादी आनंद पिरामल के साथ की है हालांकि आपको बता दें कि यह सलाह जो उन्होंने आनंद पिरामल को बिजनेस के लिए दी थी वह इशा अंबानी से शादी के पहले दी थी क्योंकि आनंद और मुकेश अंबानी की जान पहचान काफी पुरानी थी।