Monday, May 29, 2023
HomeLIFE STYLEMukesh Ambani की 13 करोड़ की है ये कार, बाकी गाड़ियों की...

Mukesh Ambani की 13 करोड़ की है ये कार, बाकी गाड़ियों की कीमत देख पैरो तले खसक जायेगी जमीन

Mukesh Ambani की 13 करोड़ की है ये कार, बाकी गाड़ियों की कीमत देख पैरो तले खसक जायेगी जमीन मुकेश अंबानी का कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है. मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति है जो की अपनी एक अलग पहचान बना चुके है भारत का बच्चा बच्चा मुकेश अंबानी उन्हें जनता है और वो काफी चर्चीत व्यक्ति भी है

Mukesh Ambani Car Collection: मुकेश अंबानी का कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है. वह देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके पास कारों का बहुत बड़ा काफिला है. उनके गैराज से एक से बढ़कर एक कारें हैं, महंगी से महंगी कारें उनके गैराज में खड़ी हैं. चलिए, आपको उनकी 5 सबसे महंगी कारों की जानकारी देते हैं.

Rolls Royce Cullinan

मुकेश अंबानी के पास बहुत सारी लग्जरी कारें हैं. उनके पास रॉल्स रॉयस कलिनन भी है, जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है. इसे उन्होंने बीते साल (2022) की शुरुआत में खरीदी था. यह एक लग्जरी SUV है.

यह भी पढ़े : – New Tata Nexon Facelift के इंटीरियर में होंगे ये 5 शानदार फीचर्स, कार में बैठते से आने लगेगी एक दम रॉयल फीलिंग

Rolls Royce Phantom


मुकेश अंबानी के पास रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे भी है, यह उनके पास काफी पहले से है. इसकी कीमत भी करीब 13 करोड़ रुपये ही बताई जाती है. कार में फीचर्स और कंफर्ट की कोई कमी नहीं है.

Mercedes Maybach Benz S660 Guard

यह भी पढ़े : – Garmi Desi Jugaad : गर्मी से परेशान गरीब मजदूर ने जुगाड़ से बना डाला अपने सर्ट का पंखा, ये जुगाड़ देख आँखे खुली रह जायेगी


मुकेश अंबानी के पास कई महंगी और लग्जरी कारें हैं. उनके गैराज में मर्सिडीज की कई पावरफुल और अल्ट्रा लग्जरी कारें खड़ी हैं, जिनमें मर्सिडीज मायबैक बेंज एस660 गार्ड भी है. इसे भी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताया जाता है.

BMW 760 Li Security (Armoured)
मुकेश अंबानी के पास कई बुलेटप्रूफ कारें भी हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिहाज से जरूरी भी हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू 760 एलआई सिक्योरिटी (आर्मर्ड) है, जिसकी कीमत करीब 8.50 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Ferrari SF90 Stradale


रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास फरारी एसएफ90 स्ट्रैडेल भी है. यह एक हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है, जिसे पहली बार 2019 में पेश किया गया था. इसकी कीमत करीब 7.50 करोड़ रुपये बताई जाती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group