सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। ये सभी स्कूलें 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेगी। सीएम ने यह फैसला प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलो को लेकर लिया है। जिसमें प्राइवेट सहित सभी सरकारी स्कूलें शामिल हैं।

सीएम ने मकर संक्रांति यानी कि 14 जनवरी के मौके पर एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश की सभी स्कूलें 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक बंद रहेंगी। इस दौरान सभी प्रकार के मेले फिर चाहे वह वाणिज्यिक हो या फिर धार्मिक सभी पर प्रतिबंध रहेगा। आगे सीएम ने साफ किया कि इस दौरान राजनीति रैली, जुलूस, सामाजिक रैली सभा सहित सभी तरह के कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।
सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में आगामी 20 जनवरी से प्री परीक्षाएं होनी थी। जो अब टेक होम परीक्षा यानी कि घर से छात्र पेपर साल्व कर सकेंगे।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। सभी प्रकार के मेले चाहे वाणिज्यिक हों या धार्मिक मेलों पर प्रतिबंध रहेगा। कोई जुलूस और रैली, राजनीतिक या सामाजिक सभा भी प्रतिबंधित रहेगी : CM pic.twitter.com/nrBhuTs862
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 14, 2022
बता दें कि प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिसके चलते सरकार सभी एहतियात बरतने की अपील लोगों से कर रही थी। सरकारी दफ्तर पहले से ही 31 मार्च तक सप्ताह सिर्फ 5 दिन लग रहे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना के मामलों में अगर कमी नहीं होती है तो आगे और सख्ती की जा सकती है।