MP News : भोपाल। प्रदेशभर में हाल ही में पंचायती चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें कई प्रत्याशियों को जीत मिली तो कईयों को हार का सामना करना पड़ा। पंचायत चुनाव से जुड़ा एक ताजा मामला शिवपुरी से सामने आ रहा है। जहां एक नायब तहसीलदार ने सरपंच का चुनाव जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने के एवज में डेढ़ लाख रूपए की रिश्वत की मांग की थी। जिस पर फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की। लोकायुक्त पुलिस ने आज नायब तहसीलदार को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते ट्रेप कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि उमाशंकर लोधी निवासी ग्राम बरसोला तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी ने गत दिनों लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुधाकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय तमारी दत्त तिवारी 35 वर्ष नायब तहसीलदार तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी में पदस्थ है। उन्होंने सरपंची का प्रमाण पत्र देने के एवज में मुझसे डेढ़ लाख रूपए की मांग की है। फरियादी ने बताया कि हाल ही सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में बतौर सरपंच पद का वह प्रत्याशी था। जिसमें उसे जीत मिली हैं। अब सरपंची जीत का प्रमाण पत्र देने उससे नायब तसीलदार घूंस मांग रहे हैं। फरियादी की शिकायत को लोकायुक्त टीम ने जांच में लिया। जिसमें पाया गया कि फरियादी की शिकायत एकदम सही है। जिस पर आज लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख रूपए की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार को रंगे हाथ ट्रेप कर लिया।