MP News : भोपाल। प्रदेश भर की लोकायुक्त पुलिस रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों पर आए दिन कार्रवाईयां कर रही है। बावजूद इसके अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। कई तो ऐसे दिन होते है जहां एक ही जिले में लोकायुक्त पुलिस एक नहीं बल्कि कई कार्रवाईयां करती हैं। अब हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने सिवनी लोक निर्माण विभाग के पीआईयू प्रभारी अधिकारी को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया है।
मध्य प्रदेश के सिवनी पीआईयू लोक निर्माण विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने दबिश दी और रिश्वत खोर एसडीओ को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरअसल ठेकेदार संतोष सिंह के द्वारा उप जेल लखनादौन में 20 बैरक का निर्माण कराया था। बैरक निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ठेकेदार संतोष सिंह ने प्रभारी परियोजना यंत्री आनंद गोल्हानी से एफडीआर वापस करने तथा अंतिम बिल की रुकी हुई राशि निकालने के लिये कहा था। जिसके बाद एसडीओ द्वारा ठेकेदार से 70 हजार रुपये की मांग की थी,जो कि बाद में 30 हजार रुपये में तय हुई थी।
जिसके बाद ठेकेदार ने लोकायुक्त जबलपुर से शिकायत की। उक्त शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही करते हुई आज प्रभारी परियोजना यंत्री को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला कायम कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।