Sunday, June 4, 2023
HomeMadhya PradeshMP News: खरगोन में हुआ भीषण सड़क हादसा, पुलिया से नीचे गिरी...

MP News: खरगोन में हुआ भीषण सड़क हादसा, पुलिया से नीचे गिरी तेज रफ़्तार बस, दुर्घटना में हुई 15 यात्रियों की मौत

Bus Accident Khargoan: MP News: खरगोन में हुआ भीषण सड़क हादसा, पुलिया से नीचे गिरी तेज रफ़्तार बस, दुर्घटना में हुई 15 यात्रियों की मौत .मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस आज मंगलवार सुबह 8.30 बजे डोंगरगांव के पास बोराड़ नदी के पुल से अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे जा गिरी। जिससे बस में सवार यात्रियों में से 15 की मौके पर ही मौत हो गयी तो वही 25 यात्री घायल है।

दुर्घटना में हुई डाइवर, कंडक्टर सहित 15 लोगो की मौत

मध्यप्रदेश के खरगोन में हुए इस हादसे में अपने जान से हाथ धोने वाले लोगो में चालक, परिचालक और बस क्लीनर भी शामिल हैं। इस दुर्घटना में 25 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है।बता दे की हादसे का शिकार हुयी बस एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की बस एमपी 10 पी 7755 ओवरलोड थी। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक भी पहुंच गए थे। जिन्होंने पुरे घटना स्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़े: Weather Update: मध्यप्रदेश में खूब बरस रहे बदरा, कुछ दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम!

MP सरकार मृतक के परिजनों को देगी 4- 4 लाख

जानकारी के लिए आपको बता दे की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खरगोन बस हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगो के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 4-4 लाख रुपये की मदद करेगी। गंभीर घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी, सभी घायलों का इलाज सरकार करवाएगी। सरकार ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

MP News: खरगोन में हुआ भीषण सड़क हादसा, पुलिया से नीचे गिरी तेज रफ़्तार बस, दुर्घटना में हुई 15 यात्रियों की मौत

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट

खरगोन सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट कर बस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए , उन्होंने लिखा खरगोन, मध्यप्रदेश में हुए बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर से मुझे काफी गहरा दुःख पंहुचा है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से कामना करती हूं।

सड़क हादसे में PM मोदी ने भी किया ट्वीट

सड़क दुर्घटना के साथ ही 15 लोगो के मौत की खबर का पता चलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद कर रहा है। वही मार्ताको को प्रधानमंत्री राहत कोष से मिलेगी आर्थिक सहायता राशि।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में इलेक्शन से पहले BJP को लगा जोरदार झटका, इस वरिष्ठ नेता ने थामा कांग्रेस का दामन

सड़क दुर्घटना से ग्रामीणों में आक्रोश

घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लेते हुए क्षेत्र के विधायक रवि जोशी से चर्चा के दौरान ग्रामीणने कहा की रोजाना बसे ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती हैं। हमने कई बार बस वालों को टोका लेकिन वो दादागिरी करने लगते हैं। जिलेभर में बस वालों की मनमानी चल रही है। आरटीओ सुस्त है, दफ्तर से बाहर नहीं निकलती।और इन बस चालकों की गलती के कारन मासूम और निर्दोष यात्रियों को मौत की भेंट चढ़ना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group