Vande Bharat Express: MP News: दिल्ली से भोपाल लौट रही वंदे भारत Train हुई हादसे का शिकार, सामने गाय आने से हुई दुर्घटना राजधानी भोपाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस जो की दिल्ली और रानी कमलापति के बीच चलने वाली यह ट्रैन कल गुरुवार शाम को दिल्ली से लौटते हुए ग्वालियर स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इसका बोनट खुल गया. जिसके चलते ट्रैन को करीब 15 मिंट तक वहा पर रुकना पड़ा।
अचानक पटरी पर आ गयी गाय

दुर्घटना की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि रानी कमलापति जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम करीब सवा छह बजे गाय से टकराई जिसके बाद वह लगभग 15 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही. उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ग्वालियर जिले में डबरा की ओर जाने वाली रेल की पटरियों पर अचानक से गाय आ गई. और ट्रैन से उसको टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े: कुदरत का करिश्मा! गाय ने दिया शेर की तरह दिखने वाले बछड़े को जन्म, अद्भुत नजारा देखने को उमड़ी भीड़
हादसे के बाद हुई इकठ्ठा भीड़
अधिकारी ने बताया की ट्रैन के क्षतिग्रस्त हिस्से की आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी. वहीं ट्रेन को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए. आपको बता दे की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई है. इससे पहले भी ऐसा हो चूका है।
MP News: दिल्ली से भोपाल लौट रही वंदे भारत Train हुई हादसे का शिकार, सामने गाय आने से हुई दुर्घटना
पशुओं के टकराने की घटना ने बढ़ाई रेल प्रशासन की चिंता

बता दे की वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. वंदे भारत ट्रेन में पशुओं और मवेशियों के टकराने की घटनाओं से रेल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. रेलवे द्वारा इन्हें रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन वह हर प्रयास में असफल रहे।
इसी महीने प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
आप सभी को तो पता ही होगा की एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) और हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के बीच इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. अभी इसे चले हुए एक महीना भी नहीं हुआ और इसके साथ हादसा हो गया. गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली स्टेशन तक जाने में 7 घंटे 50 मिनट का समय लेती है. लेकिन रेल प्रशासन के लिए यह बेहद चिंता का विषय है की ट्रेनों से अचानक मवेशियों का टकरा जाना।