Soyabin ki Best Verities: MP के किसान बम्पर पैदावार की लिए करे सोयाबीन की इन किस्मों की खेती, हो जाओगे मालामाल, जाने किस्मो के बारे में सबकुछ .आप सभी तो जानते ही है की मध्यप्रदेश सबसे अधिक सोयाबीन उतपादन करने वाला राज्य है। सोयाबीन की फसल खरीफ सीजन की प्रमुख फसल है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य में सोयाबीन की उत्पादकता काफी काम हो रही है। जिससे किसानों को आर्थिक हानि हो रही है। आज हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे है की मध्यप्रदेश के किसान भाई बेहतरीन उत्पादन के लिए सोयाबीन की कौन सी किस्में है जिनकी खेती करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आइये जानते है उन किस्मो के बारे में। …..
सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है मध्यप्रदेश

आप को बता दे की मध्यप्रदेश में खरीफ के सीजन में सबसे अधिक मात्रा में सोयाबीन ही बोई जाती है ,यहां के किसान सोयाबीन की कई किस्मों की खेती की खेती करते है। लेकिन फिर भी बेहतरीन उत्पादन नहीं निकाल पाते है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी किस्मो के बारे में बताएँगे जिनकी खेती कर किसान भाई तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।
यह भी पढ़े: सोने से भी महंगी है ये सब्जी, कीमत सुन हिल जाएगी आपकी दुनिया, जाने पूरी बात
MP के किसान बम्पर पैदावार की लिए करे सोयाबीन की इन किस्मों की खेती, हो जाओगे मालामाल, जाने किस्मो के बारे में सबकुछ
ये है अधिक उत्पादन देने वाली सोयाबीन की प्रमुख किस्मे

अगर आप भी सोयाबीन का बेहतर उतपादन करना चाहते है तो सोयाबीन की JS-335 किस्म की बुवाई करे यह फल देने का समय 90 से 100 दिन होता है। जिसके बाद इसकी कटाई की जाती है। और इसके दाने भी काफी वजनी होते है। सोयाबीन की दूसरी किस्म JS-93.05 इस फसल के पकने की अवधि 90 से 95 दिन की होती है। और इसके 100 दानो का वजन 13 ग्राम से ज्यादा होता है। ये दो ऐसी फसलें हैं जो मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा उगाई जाती हैं। और इन किस्मो की खेती कर किसान भाई मोटा मुनाफा कमा सकते है।
बीजो को करे सही तरह से उपचारित

ज़ेबिन की इन किस्मो की बुवाई करने से पहले किसान भाई इन चीजों को रखे विशेषकर ध्यान सोयाबीन के बीज को ऊर्जा और सुरक्षा देने के लिए विशेष तत्वों की सहायता से बीजो को उपचारित कर लेना चाहिए। इसके लिए आपको थायरम $ कार्बेन्डाजिम (2:1) के 3 ग्राम मिश्रण, थायरम $कर्बोक्सीन 2.5 ग्राम, थायोमीथमेक्सेन 78ws 3 ग्राम या ट्राइकोडर्मा विर्डी पांच ग्राम प्रति किलोग्राम के बीज उपचारित करने के लिए जरुरी है। ये बीजो को कीटाणुओं से बचाने में सहायता करेंगे। इन किस्मो की खेती से मध्प्रदेश के किसान हो जायेंगे मालामाल।