Motu-Patlu: मोटू-पतलू के ये मजेदार जोक पड़ खुल जायेगा हसी का पिटारा पड़े मजेदार जोक्स जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Motu-Patlu: मोटू-पतलू के ये मजेदार जोक पड़ खुल जायेगा हसी का पिटारा पड़े मजेदार जोक्स
1.
मोटू- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो?
पतलू- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी.
मोटू- वो कैसे?
पतलू- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए.
मोटू- इसमें क्या नाक कटवा दी ?
पतलू- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई.
अब में किस-किस को समझाऊं.

यह भी पढ़े : – हिंदी जोक्स: गोलू बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो भाभीजी पर जा गिरा उसके बाद ‘भाभी जी’ ने कर दी गोलू की चप्पलों से सुताई…
2.
पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से
एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और
दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात
लानत है ऐसी जिंदगी पर…

3.
पिंटू- तू स्कूल क्यों नहीं जाता?
चिंटू- कई बार गया, वो वापस भगा देते हैं.
पिंटू- क्यों?
चिंटू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.

यह भी पढ़े : – Hindi Jokes: पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा… पढ़ें मजेदार जोक्स
4.
टीचर : बिजली क्या है?
पप्पू : बिजली सरकार की वह नासमझ औलाद है,
जो बिना किसी को बताए कहीं भी चली जाती है. यहां तक कि आधी रात को भी।
पप्पू की बात सुनकर टीचर ने उसे क्लास का मॉनिटर बना दिया।

5.
जज – अच्छा तो इस व्यक्ति ने तुमे कैसी गालियां दी
नौजवान -हजूर वह सब गालिया शरीफों के सामने बयान करने योग्य नही है
वकील -अच्छा तो हम सब यहा से चले जाते है
तुम जज साहब को अकेले सुना दो
.
.