MOTO G62 5G : यदि आप मोटो जी 32 फोन लवर्स है। इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसकी कीमत देख आपका बजट गड़बड़ा रहा हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। क्योंकि फोन में मिल रहे ऑफर के तहत आप इसे महज 999 रूपए में खरीद सकते हैं। वैसे फोन की कीमत 24,999 रूपए यानी कि कुल 25000 रूपए है। तो चलिए जानते हैं फोन में मिल रहे ऑफर एवं इसके फीचर्स के बारे में।
दो वेरिएंट में है MOTO G62 5G
MOTO G62 5G फोन दो वेरिएंट में मौजूद है। पहला 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज व दूसरा 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज। 6 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 21,999 रूपए हुए है। जबकि 8जीबी रैम वाले फोन की कीमत 24,999 रूपए है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट में इन फोन की कीमतों में भारी छूट दी जा रही है। 6 जीबी रैम वाले फोन की कीमत में 18 फीसदी की छूट दी जा रही है। जिसके बाद फोन की कीमत 17,999 रूपए हो जाती हैं। तो वहीं 8जीबी रैम वाले फोन में 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। जिसके बाद फोन की कीमत 19,999 रूपए हो जाती है।

MOTO G62 5G के फीचर्स
MOTO G62 5G फोन के फीचर्स की ओर नजर दौड़ाई जाए तो 16.64 सेमी यानी कि 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएएच की बैटरी दी गई है।
999 रूपए में कैसे खरीदे
MOTO G62 5G फोन के 6जीबी वाले वेरिएंट की कीमत में 18 फीसदी की छूट दी जा रही है। जिसके बाद फोन की कीमत घटकर 17,999 रूपए रह जाती है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने हाल ही में घोषणा की है कि आगामी बिग बिलियन डेज सेल के दरम्यान एक्सिस बैंक व आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। तो वहीं 8जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रूपए है। जिसमें 20 फीसदी की छूट दी जा रही है।

जिसके बाद फोन की कीमत 19,999 रूपए हो जाती जाती है। फोन कीमत में कई अन्य ऑफर के तहत छूट दी जा रही है। जिसका डीटेल्स में जानकारी फ्पिकार्ट साइट विजिट करके ली जा सकती है। फोन में सबसे बड़ा ऑफर एक्सचेंज बोनस का है। जो यदि यूजर्स को मिलता है MOTO G62 5G फोन 999 रूपए से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता हैं। MOTO G62 5G फोन में फुल एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Also Read- 1500 रूपए की ProBuds N11 खरीदे मात्र 11 रूपए में, ऑफर केवल दो दिनों के लिए
Also Read- मात्र 831 रूपए में मिल रहा 25000 कीमत वाला Redmi Note 11 Pro +5G फोन, जाने ऑफर