Monday, May 29, 2023
HomeTrendingMothers day पर अपनी माँ के साथ करें इन 5 जगहों की...

Mothers day पर अपनी माँ के साथ करें इन 5 जगहों की सैर, माँ के आँचल की छाँव में बिताइये सुकून के पल

Most Beautiful Hil Station: Mothers day पर अपनी माँ के साथ करें इन 5 जगहों की सैर, माँ के आँचल की छाँव में बिताइये सुकून के पल.अगर आप भी इस मदर्स डे अपनी माँ के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते है तो। इस मातृ दिवस पर अपनी माँ को घर के कामो से छुट्टी देकर घूमने निकल जाये। आज हम आपकी इस खबर के जरिये आपको अपनी माँ के साथ घूमने जाने के लिए 5 सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में बताएं जा रहे है। जहा आप अपनी मां के साथ सुकून से भरा समय बिता पाएंगे। आइये जाने उन जगहों के बारे में।

माँ का अपने बच्चों से होता है गहरा रिश्ता

आपतो जानते ही है की चाहे बेटी हो या फिर बेटा मां के लिए अपने दोनों अबछे बराबर ही होते है. जब आप मां के साथ कही घूमने के लिए निकलते हैं और उसके साथ समय बिताते है तो आपको यह काफी अच्छा लगता है। इससे आपका यह रिश्ता और गहरा होता है और आप कई सारी यादों को समेट कर अपने साथ ले आते है।

मदर्स डे पर निकाले अपनी माँ के लिए समय इस तरह बनाये इस दिन को खास

आजकल हम बिजी लाइफ और नौकरी के कारन अपनी मां के लिए समय नहीं निकल पाते और ऐसे में अगर कुछ दिन छुट्टियां बिता ली जाए तो हम एक-दूसरे की भावनाओं को समझ सकते हैं ,और यह आपके लिए बहुत ही सुनहरी यादें होगी। मां और बेटा-बेटी के रिश्ते को और खुशनुमा बना सकते हैं. इस साल मदर्स डे 14 मई को है और ऐसे में आप मां के साथ पांच हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Desi Jugaad: ट्रक में लकड़ी लोड करने की अनोखी निंजा टेक्निक, वीडियो देख हिल जायेगा आपका दिमाग

मां के साथ करे औली हिल स्टेशन की सैर

इस बार आप मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी मां के साथ औली की सैर कर सकते हैं. आपको बता दे की यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. यहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. यह हिल स्टेशन बद्रीनाथ के रास्ते में स्थित है. नैसृगिक प्राकृतिक खूबसूरती के कारण औली हिल स्टेशन को भारत का ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहते हैं. यहां से टूरिस्ट कई पर्वत श्रृंखलाओं को देख सकते हैं.औली से पर्यटक नंदा देवी पर्वत, नागा पर्वत, डूंगगिरी, बीथरटोली, निकांत हाथी पर्वत और गोरी पर्वत को देख सकते हैं. इन सभी जगहों पर घूमकर आप अपनी माँ को काफी खुश कर सकते है।

Mothers day पर अपनी माँ के साथ करें इन 5 जगहों की सैर, माँ के आँचल की छाँव में बिताइये सुकून के पल

मदर्स डे पर माँ को कराये जुलुक की सैर

इस बार आप मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी मां के साथ जुलुक की सैर कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन सिक्किम में है. यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. यहाँ की खूबसूरत नज़ारे देख आपकी माँ काफी खुश होगी यह हिल स्टेशन सिक्किम के पूर्वी भाग में बसा है. यहां जाने के लिए टूरिस्टों को परमिट की जरूरत होती है. इसक खूबसूरत जगह पर अपनी माँ के साथ बिताये हसीं पल।

करे कल्पा हिल स्टेशन की सैर

अगर आप अपनी मेक साथ कहि बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको एक बेहतरीन जगह का नाम बता रहे हिअ झा पर जाकर आपको काफी खुसी मिलेगी। कल्पा हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है. यह एकदम शांत और सुकूं से भरा हुआ हिल स्टेशन है. यह आप आराम से अपनी माँ की गोद में सर रखकर उससे प्यार भरी बाते कर सकते है। कल्पा से करीब 11 किमी दूर देवी चंडिका का मंदिर है, जहां आप दर्शन के लिए जा सकते हैं. अपनी वास्तुकला की वजह से यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यह घूमकर आपकी माँ हो जाएगी प्रसन्न।

माँ के साथ घूमे नैनीताल

आपने अक्सर सुना होगा की लोग कहते है न तालो में ताल नैनी ताल बाकि सब तलैया ये बात बिलकुल सही है मदर्स डे आप अपनी मां के साथ नैनीताल हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. उत्तराखंड में स्थित यह हिल स्टेशन दुनियाभर में प्रसिद्ध है. देश और विदेश से टूरिस्ट यहां आते हैं. आप नैनीताल में नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं और यहां की सुंदरता को करीब से महसूस कर सकते हैं.इससे साथ ही आप अपनी माँ के साथ समय बिता सकते है।

यह भी पढ़े: शिक्षक ने बच्चे को गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, फिर बच्चे ने जो किया…. देखते ही ठहाके मारकर हँसने लगोगे आप

इन दिनों अपनी माँ के साथ घूमे शिमला मनाली

इस मदर्स डे आप अपनी मां के साथ शिमला और मनाली की सैर कर सकते हैं. ये दोनों ही हिल स्टेशन बेहद लोकप्रिय है. यह आप आराम से अपनी माँ की गोद में सर रखकर उससे प्यार भरी बाते कर सकते है। शिमला और मनाली की सुंदरता को देखने और यहां छुट्टियां बिताने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. इस मोटर्स डे को इस तरह बनाये स्पेशल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group