Chintu funny joke चिंटू- मोटा मरता मोटी पर, भूखा मरता रोटी पर,मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी….जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Chintu funny joke चिंटू- मोटा मरता मोटी पर, भूखा मरता रोटी पर,मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी….
चिंटू (छात्र)- मोटा मरता मोटी पर, भूखा मरता रोटी पर,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पर
मास्टर जी को ये शायरी सुनकर चिंटू नो दो ग्यारह हो गया।

यह भी पढ़े : – Pati patni jokes : पति अखबार पढ़ रहा था.. पत्नी फेंको- लैला उठाओ अखबार के पिछले पन्ने पर देखकर अभी पति खुश…….
चिंटू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया।
फोटोग्राफर- सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं?
चिंटू- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए।
फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में?
चिंटू- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है।

बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा-हेलो, कौन?
लड़की-भरो, मांग मेरी भरो…
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की-इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं।
बंगाली बाबा-गुस्से में भाग…
यह भी पढ़े : – Jethalaal jokes : दयाबेन और जेठालाल के ये बिना सर पैर के जोक्स पड़ नहीं रुकेंगे आपके हसी के ठहाके, पढ़े मजेदार चुटकुले

लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली… वहां क्यों बैठी है?
लड़की- सेब खाने
महिला- पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं

सचिन का सर फट गया….
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
सचिन- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।

संता ने बंता से बोला-
अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो,
तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे?
बंता बोला- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा।
संता बोला- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा।
संता की बात सुनकर बंता बोला- जिसे जिस चीज की कमी होती है, वह वही लेना पसंद करता है।