modern blouse designs : साड़ी के साथ पहनेगी हुमा कुरैशी व रश्मि देसाई जैसी ब्लाउज की डिजाइन, तो दिखेगी बेहद स्टाइलिश
modern blouse designs : यदि आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं, और साड़ी के साथ किस तरह का ब्लाउज पहने ताकि आप स्टाइलिश दिखे, यह आपको समझ नहीं आ रहा है। तो आप अभिनेत्री हुमा कुरैशी व रश्मिका देसाई के ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती है। जो आपके लुक में चार चॉद लगाने का काम करेगा। तो चलिए जानते इन अभिनेत्रियों के ब्लाउज डिजाइन के बारे में।

फुल स्लीव्स फ्लोरल ब्लाउज डिजाइन
modern blouse designs : टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री रश्मि देसाई का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है। वह कई मौकों पर अपने स्टाइलिश लुक से गर्दा उड़ा चुकी हैं। तस्वीर में रश्मिका देसाई ने साड़ी के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स फ्लोरल ब्लाउज पहनी हुई है। जो बेहद आकर्षक लग रही है। ऐसी ही ब्लाउज आप भी पहनकर स्टाइलिश दिख सकती है।
modern blouse designs : रश्मि देसाई के ब्लाउज को बैक साइड अटैच किया गया है। रश्मि ने डीप कर्व विद फुल ब्लाउज पहना है। जिसकी डिजाइन सामान्य नहीं है। इस ब्लाउज में हाथ और शोल्डर नजर नहीं आ रहे है।

ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज
modern blouse designs : अभिनेत्री हुमा कुरैशी का स्टाइल बेहद आकर्षक है। जिनके एथनिक कलेक्शन पर नजर दौड़ाएंगे तो आपको कुछ नया देखने को मिलेगा। तस्वीर में अभिनेत्री ने ब्लू कलर स्लिट कट स्कर्ट के साथ टॉप कैरी किया है। अभिनेत्री ने अपने लुक को एथनिक टच देने के लिए आउटफिट के साथ दुपट्टा कैरी किया है। ऐसे में यदि आप भी ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।