Saturday, September 30, 2023
HomeENTERTAINMENTMithun Dada को कचरे के ढेर में मिली थी ये नन्ही परी,...

Mithun Dada को कचरे के ढेर में मिली थी ये नन्ही परी, बड़ी होने के बाद दिखने लगी है हुस्न परी, देखे Dada की लाड़ली का बोल्ड रूप

Mithun Dada को कचरे के ढेर में मिली थी ये नन्ही परी, बड़ी होने के बाद दिखने लगी है हुस्न परी, देखे Dada की लाड़ली का बोल्ड रूप जैस की आप जानते है की बॉलीवुड स्टार के बच्चे अक्सर चर्चा में रहते है और काफी वायरल भी होते रहते है उसी तरह आज हम आपको मिथुन दादा की लाड़ली के बारे में बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही अभिनेताओं में मिथुन चक्रवर्ती का नाम शामिल होता है जो बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। इस शानदार अभिनेता की अदाकारी इतनी बेहतरीन होती है कि लोगों की नजर उनके ऊपर से हटने का नाम नहीं लेती है और इन दिनों भले ही यह अभिनेता फिल्मी पर्दे से दूर हो गया हो लेकिन उनके चाहने वाले अभी भी उन्हें पर्दे पर देखना चाहते हैं। हाल ही में यह अभिनेता अपनी खूबसूरत बेटी की वजह से चर्चा में आ गया है जिसकी पहली झलक सबके सामने आ गई है और उन्हें देखते ही सभी लोग दीवाने हुए जा रहे हैं।

Mithun Dada को कचरे के ढेर में मिली थी ये नन्ही परी, बड़ी होने के बाद दिखने लगी है हुस्न परी

बता दें दिशानी वही लड़की हैं जिसे सालों पहले मिथुन चक्रवर्ती ने गोद लिया था. दिशानी को उनके मां बाप कचरे के ढेर पर छोड़ गए थे, जब ये बात मिथुन चक्रवर्ती को पता लगी तो वह अनाथालय से दिशानी को गोद ले आए. गोद लेने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपने तीन बेटों के साथ दिशानी चक्रवर्ती का पालन-पोषण बड़े ही प्यार से किया. इसमें मिथुन की वाइफ योगिता बाली ने उनका भरपूर सहयोग दिया. दिशानी ने अपनी स्कूली शिक्षा तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के द मोनार्च इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की थी.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad ये ट्रेक्टर से जीप बनाने के देसी जुगाड़ को देख आनद महिंद्रा भी हो गए दंग, देखे वायरल देसी जुगाड़ वीडियो

Mithun Dada की लाड़ली बड़ी होने के बाद दिखने लगी है हुस्न परी

Mithun Dada की लाड़ली बड़ी होने के बाद दिखने लगी है हुस्न परी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक मिथुन चक्रवर्ती अपनी खूबसूरत बेटी दिशानी की वजह से चर्चा में आ गए हैं। मिथुन के बारे में आपको बता दें कि उन्हें पहले से ही तीन बेटे हैं और दिशानी को उन्होंने सड़कों पर से उठाया था क्योंकि एक रात को जब वह फिल्म की शूटिंग से वापस लौट रहे थे तभी सड़क पर उन्हें एक बच्चे की रोने की आवाज आई थी। यही बच्ची आज 25 साल बाद बड़ी होकर इतनी हसीन हो चुकी है कि उनके ऊपर से लोगों की नजर हटने का नाम नहीं ले रही है। आइए आपको बताते हैं कैसे दिशानी की खूबसूरत अदाओं को देखकर लोग इस बात का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं कि आखिर कब वह बॉलीवुड में अपने कदम को जमाएगी।

यह भी पढ़े : – Pappu jokes : रमेश- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें…..

मिथुन चक्रवर्ती की लाडली जल्दी ही फिल्मों में रखने वाली है कदम

Mithun Dada को कचरे के ढेर में मिली थी ये नन्ही परी, बड़ी होने के बाद दिखने लगी है हुस्न परी, देखे Dada की लाड़ली का बोल्ड रूप बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक मिथुन चक्रवर्ती की खूबसूरत बेटी की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है। देखते ही देखते हर कोई अब दिशानी की खूबसूरत अदाओं को देखकर यह कहने लगा है कि उनकी खूबसूरती ऐश्वर्या राय से ज्यादा शानदार है। हालांकि अभी तक इस खूबसूरत हसीना ने बॉलीवुड की फिल्मों में कदम नहीं रखा है लेकिन जिस तरह कि उनकी खूबसूरत अदाएं हैं उसे देखकर सभी लोगों का यही कहना है कि जल्दी ही मिथुन की लाडली बॉलीवुड की फिल्मों में कदम रख सकती हैं। चाहे वह ट्रेडीशनल आउटफिट पहने या फिर वेस्टर्न आउटफिट पहने हर मामले में मिथुन चक्रवर्ती की लाडली बेहद हसीन नजर आती है और सभी लोगों का यही कहना है कि जिस दिन मिथुन चक्रवर्ती की लाडली बॉलीवुड की फिल्मों में अपने कदम को रख देगी उस दिन वह नामी अभिनेत्रियों की छुट्टी कर देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group