गैस कटर से एटीएम को काट बदमाशों ने उड़ाए 15 लाख, जांच में जुटी पुलिस – MP News

गैस कटर से एटीएम को काट बदमाशों ने उड़ाए 15 लाख, जांच में जुटी पुलिस - MP News

MP News : मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले के माचलपुर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने 15 लाख रुपए के लगभग उड़ा कर ले गए घटना देर रात 2:50 पर बदमाश शिफ्ट डिजायर ग्रे कलर की कार से आए और एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे 15 लाख रुपए के लगभग समेटकर ले गए। 10 मिनिट के अन्दर बदमाश एटीएम तोड़कर चले गए हालांकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई आरोपी एटीएम मशीन के अंदर नकाब पहनकर एटीएम मशीन के अंदर और अंदर से बाहर आते हुए दिख रहे हैं कार में एक थैला रखते हुए भी दिख रहे हैं जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि माचलपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने गैस कटर के माध्यम से लगभग 15 लाख रुपए नगद चुरा कर ले गए सारे सीसीटीवी फुटेज चेक कराए जा रहे हमने एक गाड़ी की पहचान की आरोपी के कुछ फोटेज प्राप्त हुए हैं. साइबर फिंगर एपेशल टीम लगी है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है चार टीम बनाई गई है जो अलग-अलग बिंदुओं पर विवेचना कर रही है आरोपियों की तलाश लगातार जारी है.

एक दिन पूर्व डाले थे 15 लाख रुपए

एक दिन पूर्व ही 15 लाख रुपए एटीएम मशीन में डाले थे 5 नकाब नकाबपोश बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमे रखे लाखों रुपए की रकम पार कर दी चोर इतने चालाक थे कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले कलर से स्प्रे कर दिया, जिससे चोरों की पहचान उसमें कैद न हो सके। इसके बाद चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट डाला और उसमें रखे लाखों रुपये चुराकर कार में रखकर ले गए हालांकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई आरोपी एटीएम मशीन के अंदर नकाब पहनकर एटीएम मशीन के अंदर और अंदर से बाहर आते हुए दिख रहे हैं कार में एक थैला रखते हुए भी दिख रहे हैं.

Also Read- बाल लोक गायिका मान्या पाण्डेय को संगीत शिक्षा दिलाएगी मप्र सरकार, सीएम शिवराज ने की फोन पर बात – Sidhi News

Also Read – आतंकवादी हमले में सतना जिले के जवान शंकर पटेल शहीद – Satna News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *