Sunday, September 17, 2023
HomeAutomobileमिडिल क्लास लोगो के लिए रेंज रोवर से कम नहीं है Maruti...

मिडिल क्लास लोगो के लिए रेंज रोवर से कम नहीं है Maruti की ये कार, शानदार फीचर्स और आधुनिक खूबियों से, लोगो को बना रही दीवाना

Maruti Brezza Facelift: मिडिल क्लास लोगो के लिए रेंज रोवर से कम नहीं है Maruti की ये कार, शानदार फीचर्स और आधुनिक खूबियों से, लोगो को बना रही दीवाना भारतीय बाजार में 10 लाख से कम कीमत वाली बजट कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं. इस सेगमेंट में पहले तो हैचबैक का बोलबाला था, लेकिन अब कम कीमत वाली कॉम्पैक्ट SUV कारों का क्रेज बढ़ रहा है. यूं तो भारत में कई कंपनियां बजट कॉम्पैक्ट SUV बेच रही हैं, लेकिन इस सेगमेंट में एक SUV है जिसने बिक्री के मामले में कई दिग्गज कारों को भी पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़े- Creta की बादशाहत खत्म करने के लिए बैचेन है Honda की धाकड़ SUV, पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स से लैस

आपको बया दे की Maruti Suzuki ने पिछले साल भारतीय बाजार में Maruti Brezza Facelift को लॉन्च किया था. इस SUV को ग्राहकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. Brezza का ऐसा जलवा चल रहा है कि लॉन्च होने के सिर्फ दो महीने के भीतर ही इसे 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग मिल गई थी. वहीं इस साल भी कंपनी को ब्रेजा के लिए हजारों बुकिंग मिल गई हैं. कंपनी हर महीने इस एसयूवी की 12,000-13,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है.

Maruti Brezza Facelift: क्या है इसमें ऐसा खास

Maruti Suzuki में क्या है ऐसा खास जो लोगो को दीवाना बना देती है कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सिर्फ ब्रेजा की बिक्री कर रही है. पिछले साल लॉन्च हुई Brezza Facelift का डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके साथ ही इस कार की बेहतर माइलेज, पॉवर और परफॉरमेंस भी लोगों का दिल जीत रही है. कई लोगों का मानना है कि Brezza कम कीमत में रेंज रोवर SUV वाली फील देती है. देखा जाए तो कार के पिछले भाग का डिजाइन रेंज रोवर से प्रेरित है.

यह भी पढ़े- Ertiga के लिए चुनौती बन रही सबसे सस्ती 7 सीटर SUV, दमदार सेफ्टी फीचर्स और माइलेज से करेगी सबकी छुट्टी

Maruti Brezza Facelift: का माइलेज

Maruti Brezza Facelift की दमदार माइलेज के चलते भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली कार है. पेट्रोल इंजन में ब्रेजा की माइलेज 20.15 kmpl है, वहीं CNG में यह कार 25.51 km/kg की माइलेज देने में सक्षम है. यह अपने सेगमेंट में अकेली SUV है जो बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है.

Maruti Brezza Facelift: के पावरफुल इंजन की बात की जाये तो

Brezza Facelift के पॉवरफुल इंजन की बात की जाये तो इसमें 1.5-लीटर K15C DualJet पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल Ertiga और XL6 जैसी कारों में भी कर रही है. यह इंजन 101hp की पॉवर और 136Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं CNG मोड में इंजन 88hp और 121.5Nm का टॉर्क देता है. पेट्रोल मॉडलों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है जबकि CNG में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.

Maruti Brezza Facelift: इसके कीमत की बात की जाये तो

Maruti Brezza Facelift को कंपनी 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करती है. इसमें 328 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा की कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होकर 14.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. आप इसे 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group