Friday, November 24, 2023
HomeTechMi लेकर आ रहा सबसे सस्ता स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर मुँह से निकलेंगा...

Mi लेकर आ रहा सबसे सस्ता स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर मुँह से निकलेंगा ओह माये गॉड……

Mi लेकर आ रहा सबसे सस्ता स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर मुँह से निकलेंगा ओह माये गॉड……

Xiaomi Smartphone:  शाओमी भारत में अपनी सबसे किफायती सीरीज रेडमी ए2 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने फोन लॉन्च करने का टीजर शुरू कर दिया गया है। रेडमी ए2 सीरीज कुछ यूरोपीय बाजारों में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। ये सीरीज में दो फोन होंगे। डिवाइस ए1 सीरीज के उत्तराधिकारी हैं जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा जिसमें कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे। शाओमी ने पिछले साल ए1 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम थी।

Redmi A2 भारत कब होंगा लांच

भारत में Xiaomi Redmi A2 को कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन में से एक के रूप में लॉन्च किया जाएगा। A2 का लॉन्च दिन 19 मई होगा। टीजर पोस्ट में A2 को ‘देश का स्मार्टफोन’ बताया गया है। यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है और इसमें डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर-ड्रॉप नॉच है, जैसा कि टीजर इमेज में दिखाया गया है।

यह भी जानिए :- आखिर टूट गई ससुर और बहु के बीच की मर्यादा,बहु ने ससुर के साथ की रात रंगीन….

Redmi A2 की डिजाइन

फोन के डिजाइन की बात करें तो A2 में एक डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल होता है। कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन आउटगोइंग मॉडल जैसा ही होता है और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होता है जो A2+ में होता है।

Redmi A2 के स्पेसिफिकेशन

रेडमी ए2 में नया ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी है। ये उपकरण नये एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर के साथ आता है। ए2+ और ए2 में केवल फिंगरप्रिंट स्कैनर में अंतर होता है। दोनों फोन 6.52 इंच के एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 1600 x 720 पिक्सल की रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट होता है।

इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर होगा जिससे फोन काम करेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के बॉक्स में एक चार्जर होगा। फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा होगा। फोन में 8MP का प्राथमिक कैमरा और एक QVGA लेंस होगा। फोन में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा होगा।

यह भी पढ़े :- पैरो की की खूबसूरती बड़ा देती है ये फैंसी पायल, देखिये एक क्लिक पर सभी खूबसूरत डिजाइन…..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group