Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileMG मोटर्स ने किया छोटे पैकेट में बड़ा धमाका, भारत में लांच...

MG मोटर्स ने किया छोटे पैकेट में बड़ा धमाका, भारत में लांच की MG Comet EV, सिंगल चार्ज में 230 KM दौड़ेगी यह कार

MG Comet EV: MG मोटर्स ने किया छोटे पैकेट में बड़ा धमाका, भारत में लांच की MG Comet EV, सिंगल चार्ज में 230 KM दौड़ेगी यह कार मशहूर चारपहिया वहां निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने अपनी सबसे चाहिती एमजी कॉमेट EV को भारत में लांच कर दिया है। यह 4 सीटर कार अब भारत में इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कुछ ही दिनों में शुरू की जा सकती है। बता दे की कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी अपने हलोल प्लांट जो की गुजरात में है वहां शुरू कर दिया है।

MG Comet EV का आकार और लुक

दोस्तों अगर हम एमजी कॉमेट ईवी के आकार की बात करें तो MG मोटर्स ने इसे कुछ इस तरह डिजाइन किया है की इसकी लंबाई 2947 मिमी, चौड़ाई 1505 मिमी, ऊंचाई 1640 मिमी होने वाली है तथा इसका व्हीलबेस 2010 मिमी का है। इसका टर्निंग रेडियस 4.2 मीटर है.

यह भी पढ़े: Amezon: 7000 रूपये की भारी छूट के साथ घर लाएं Samsung का यह चमचमाता 5G स्मार्टफोन, खरीदने के लिए मची लूट!

MG Comet EV का लुक

अगर हम इसके लुक की बात करे तो इसमें छोटा फ्रंट ग्रिल, बड़ा एलईडी स्ट्रिप, पतले हेडलाइट दिए गये हैं। इसमें बड़े दरवाजें, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स व पीछे हिस्से को फ़्लैट रखा गया है। इसको बेहतरीन फीचर्स और उपकरणों के साथ पेश किया गया है।

MG मोटर्स ने किया छोटे पैकेट में बड़ा धमाका, भारत में लांच की MG Comet EV, सिंगल चार्ज में 230 KM दौड़ेगी यह कार

इन चार रंगो में मिलेगी MG Comet EV

अगर हम इस इलेक्ट्रिक कार के कलर की बात करे तो इसमें आपको 4 रंग के साथ देखने को मिलेगी- बीच बे Blue, सेरेनिटी (Green ), सनडाउनर (Orange ) व फ्लेक्स (Red) शामिल है।

MG Comet EV के फीचर्स

MG मोटर्स द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखें को मिलेंगे इसमें आपको 10.25-इंच स्क्रीन दिया गया है जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व एक डिजिटल क्लस्टर है। जिसकी मदद से आप म्यूजिक सुनने , रियल टाइम ट्रैफिक आदि का लाभ लेकर अपने सफर को और भी आसान बना सकते है।

यह भी पढ़े: IPL 2023: इस सीजन IPL में हो रहे दिल दहला देने वाले Thrilling मैच, लास्ट ओवर तक बना रहता है सस्पेंस

MG Comet EV के सेफ्टी फीचर्स, और बैटरी

MG मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए यह प्लेटफॉर्म दमदार स्टील फ्रेम दिया गया है जिसके साथ 17 हॉट स्टैम्पिंग पैनल्स भी मिलता है। इसमें 17.3 kWh क्षमता वाली बैटरी दी गयी है जो 42 HP का पॉवर व 110 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार को फूल चार्ज करने के लिए 7 घंटे का समय लगता है। और यह सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज देती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group