Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileMG इलेक्ट्रिक कार: MG coment ev कार में एक बार चार्ज...

MG इलेक्ट्रिक कार: MG coment ev कार में एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है आप भी जाने फीचर्स…..

MG इलेक्ट्रिक कार : MG coment ev कार में एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है आप भी जाने फीचर्स…..

MG Motor:अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार Comet EV को कल यानी बुधवार के दिन देश में आधिकारिक रूप से लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की ये दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है.इससे पहले एमजी के पास एकमात्र इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी के रूप में मौजूद है.

कंपनी ने MG Comet को एकदम अलग डिजाइन दी है.मुख्य रूप से युवा कार खरीदारों को लक्षित करके बनाया गया है। उम्मीद है कि कंपनी अपनी इस कार को किफायती दामों में लॉन्च करेगी.आइए इससे संबंधित सभी जानकाररियों पर एक नजर डाल लेते हैं.

MG Comet EV: डिजाइनएमजी की ये इलेक्ट्रिक कार दो दरवाजों और चार सीटों के साथ आती है। ये छोड़ी सी ईवी कार भीड़भाड़ वाले शहरों में काफी प्रक्टिकल साबित होने वाली है। आपको बता दें कि इसका टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है.MG Comet EV को गुजरात के हलोल में कंपनी के प्लांट में स्थानीय रूप से निर्मित किया जा रहा है. ये इलेक्ट्रिक कार GSEV प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

यह भी जानिए :- इलेक्ट्रिक बाइक : पेट्रोल का हुआ झंझट खत्म HOP OXO यह बाइक एक बार चार्ज पर चलेगी 150 किलोमीटर आप भी जानिए क्या है फीचर्स…..

बैटरी एवम रेंज:MG Comet EV की बैटरी और रेंजकॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जिसे टाइप 2 चार्जर का उपयोग करके लगभग 7 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है। आपको जानकर निराशा हो सकती है कि ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है। एमजी का दावा है कि एक फुल चार्ज पर कॉमेट ईवी की रेंज करीब 230 किलोमीटर है। व्यावहारिक रूप से परीक्षण होने के बाद ही इसका सही से अनुमान लगाया जा सकेगा।

मोटर एवम पॉवर: MG Comet EV की मोटर और पॉवरMG Motor India की Comet EV में सिंगल मोटर है.जो इसके रियर एक्सल पर लगाया गया है.इसमें 41 hp का पीक पावर आउटपुट और 110 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। कॉमेट ईवी की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है.और यह तीन ड्राइव मोड्स – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आती है.

यह भी पढ़िए : – Nissan:- निशान 6 लाख मे Magnight एसयूवी इंडियन मार्केट मे मचा रही धूम कम रुपए में ले जायदा मजे……

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group