Mercedes ने लॉन्च कर दी अपनी ये धाकड़ G-Class SUV, कीमत जान उड़ जायेगे होश देखे फीचर्स और कीमत मर्सिडीज बेंज ने भारत में डीजल जी-क्लास को फिर से लॉन्च किया है। यह डीजल एसयूवी 2 वैरिएंट- एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन में उपलब्ध करवाई गई है। इन दोनों की कीमत 2.55 करोड़ है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसका बुकिंग टोकन अमाउंट 1.5 लाख रुपए है। इसकी डिलीवरी 2023 की चौथी तिमाही से शुरू होगी। SUV को भारत में 2019 में भी लॉन्च किया गया था, हालांकि कुछ महीने पहले चुपचाप बंद कर दिया गया था।
Mercedes ने लॉन्च कर दी अपनी ये धाकड़ G-Class SUV, कीमत जान उड़ जायेगे होश देखे फीचर्स और कीमत

मर्सिडीज बेंज ने लंबे इंतजार के बाद इंडियन मार्केट में G Class की नई कार लॉन्च कर दी है. जर्मन ऑटो ब्रांड ने 2024 Mercedes G Class G400d एसयूवी को 2.55 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. दिखने में ये कार महिंद्रा बोलेरो जैसी नजर आती है. मर्सिडीज ने इसके दो वेरिएंट्स- AMG Line और Adventure Edition पेश किए हैं. बता दें कि एडवेंचर एडिशन खासतौर पर इंडिया के लिए डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़े : – Bollywood news: ये 8 बॉलीवुड की हसीनाएं है जो शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट नंबर-4 का नाम जानकर उड़ जायेगे होश
Mercedes G400d इंजन
G400d के इंजन फीचर्स की बात करे तो इसमें 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है, जो 286 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इंजन 326 बीएचपी पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जो पुराने 350डी के 282 बीएचपी की पावर और 600 एनएम के टॉर्क से ज़्यादा जेनरेट करती है और इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मर्सिडीज के 4मैटिक फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से तीन लॉकिंग डिफरेंशियल और लो रेंज के साथ सभी चारों पहियों को ताकत भेजी जाती है। मर्सिडीज का कहना है कि जी 400डी में ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए एक अलग G मोड भी है।
Mercedes G400d Adventure Edition

यह भी पढ़े : – TVS Automobile : TVS 310cc की सॉलिड बाइक कर सकता है लांच , रोनिन से मिलते जुलते हो सकते है फीचर्स जाने कब होगी लांच
मर्सिडीज का कहना है कि मर्सिडीज-बेंज के इतिहास में डीजल इंजन (OM656) सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन है. G-Class के Adventure Edition में रूफ रैक, रिमूवेबल लैडर, स्पेयर व्हील होल्डर, 18-इंच अलॉय व्हील, फुल-साइज़ स्पेयर व्हील, लेदर इंटीरियर सहित बहुत से फीचर्स हैं.
Mercedes G400d कलर ऑप्शन
Mercedes G400d कलर ऑप्शन की बात की जाए तो जी-क्लास एडवेंचर एडिशन कुल 25 कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें 4 एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन हैं. वहीं जैसा कि नाम से पता चलता है कि एएमजी लाइन इसका स्पोर्टियर वर्जन है. इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरूफ, 64 कलर में एम्बिएंट लाइटिंग और एक वाइडस्क्रीन कॉकपिट है.