mehndi ceremony dress : मेहंदी शेरेमनी में दिखना चाहती है स्टाइलिश तो इन फैशन लुक को करें ट्राई, लगेगी एकदम अप्शरा
mehndi ceremony dress : शादी हर लड़की की लाइफ का सबसे खास दिन होता है। लिहाजा इस मौके वह परफेक्ट दिखने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। हल्दी शेरेमनी से लेकर मेहंदी शेरेमनी और वेडिंग सभी में वह बेहद आकर्षक दिखना चाहती हैं। यदि आप भी शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं तो हम आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए है। जिसे अपना कर आप अप्शरा जैसा लुक पा सकती हैं।

mehndi ceremony dress : शादी के मौके पर दुल्हन के ज्वेलरी, मेहंदी, मेकअप से लेकर कपड़ों तक विशेष ध्यान रखा जाता है। ताकि दुल्हन बनने वाली लड़की खूबसूरत दिख सके। इन सब चीजों की तैयारियां महीनों से शुरू हो जाती है। ऐसे में यदि आप भी अपनी वेडिंग फंक्शन को शानदार बनाना चाहती है तो मेहंदी शेरेमनी से जुड़ी हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं। जिससे आप परफेक्ट मेहंदी शेरेमनी लुक पा सकती हैं।

इन ज्लेवरी को कैरी कर पाएं परफेक्ट लुक
mehndi ceremony dress : मेहंदी शेरेमनी में स्टाइलिश दिखने के लिए आप मिरर वर्क एक्सेसिरीज ट्राई कर सकती है। इसके अलावा आप मिरर वर्क ब्लाउज अथवा मिरर वर्क दुपट्टा को कैरी करके परफेक्ट लुक पा सकती हैं। इन आउटफिट के साथ आप मेहंदी मिरर वर्क वाले नेकलेस भी पहन सकती है। जो आपको स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा।
फ्लोरल नथ
यदि आप अन्य दुल्हनों से सबसे हटकर दिखना चाहती है तो फ्लोरल इयररिंग्स भी ट्राई कर सकती है। जो आपके लिए परफेक्ट लुक देने का काम करेगा। फैशन एक्सेसरी के यप में सिंपल ज्वेलरी, फ्लावर नॉट्स कैरी कर सकती हैं।

मांग टिक्का के साथ हैवी नेकपीस
mehndi ceremony dress : मेहंदी कार्यक्रम में अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए आप हैवी नेकपीस ज्वेलरी को चूज कर सकती हैं। साथ ही आप हैवी चूड़ियां भी कैरी कर सकती हैं।