Summer Skin Care: महंगे फेशियल से नहीं बल्कि इन घरेलू फेस पैक का करें इस्तेमाल चुटकियो में होगी त्वचा मुलायम गर्मी का मौसम आते ही त्वचा संबंधी समस्याएं सहित कई बीमारियों की शुरुआत होने लगती है। इनमें अधिकतर कई स्किन संबंधी समस्याएं शामिल हैं, जिनमें सनबर्न और टैनिंग की समस्या सबसे आम है। दरअसल, सूर्य की खतरनाक किरणों के संपर्क में आने से स्किन खराब हो जाती है जिसकी वजह से स्किन पर रैशेज, एजिंग, टैनिंग आदि हो जाती हैं। जिससे चेहरा खराब लगने लगता है। ऐसे में इन सब परेशानियों से बचने के लिए आपको पहले से ही कुछ उपाय कर लेने चाहिए। आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद भी ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
Summer Skin Care: महंगे फेशियल से नहीं बल्कि इन घरेलू फेस पैक का करें इस्तेमाल चुटकियो में होगी त्वचा मुलायम
1. शहद, दही और गुलाब जल का फेस पैक –

शहद, दही और गुलाब जल का फेस पैक का फेस पैक काफी असरदार होता है इसके स्कीन को काफी फायदे मिलते है शहद, दही और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं (लगभग 1 बड़ा चम्मच), चेहरे पर समान रूप से लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। पानी से धो लें।
2. ओट्स और बादाम फेस पैक
10 बादाम पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें, अगली सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। 1 बड़ा चम्मच ओट्स, 1 छोटा चम्मच शहद और आवश्यकतानुसार दही मिलाएं। पेस्ट बानने के लिए अच्छी तरह मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। पानी से धो लें।
3. पपीता और केले का फेस पैक

कुछ पपीते और केले को मैश करके मिला लें। अब इसमें थोड़ा शहद मिलाएं। पेस्ट बानने के लिए सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं, इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें। पानी से धो लें।
यह भी पढ़े : – Kia की ये सनरूफ वाली धाकड़ कार के आगे Maruti की एक न चलेगी, फीचर्स देख Maruti Ertiga भी खा गयी चक्कर
4. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फैंस के लिए काफी फायदे मंद होता है इसे उपयोग करने से स्कीन काफी मुलायम होती है मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर सूखने तक लगाएं और फिर पानी से धो लें।
5. तरबूज फेस मास्क

लगभग 2 बड़े चम्मच खीरे और तरबूज का रस लें और उसमें लगभग 1 चम्मच दूध पाउडर और दही मिलाएं। इसे एक स्मूथ पेस्ट में ब्लेंड करें। लगभग 15 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे ठंडे पानी से धो लें।