Friday, December 1, 2023
HomeAutomobileमिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद बनेगी Maruti की धाकड़ गाड़ी, 5...

मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद बनेगी Maruti की धाकड़ गाड़ी, 5 लाख में मिलेंगे भर भर के फीचर्स

Maruti Suzuki Ignis: मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद बनेगी Maruti की धाकड़ गाड़ी मारुति सुजुकी ने मार्केट में नई इग्निस लॉन्च कर दी है और 2023 मॉडल के साथ कंपनी ने खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं. कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये रखी गई है और कम बजट की ये कार प्रीमियम फीचर्स के साथ बेची जा रही है. देश के ग्राहकों को बीच खासी पसंद की जाने वाली ये एसयूवी नुमा हैचबैक अब बीएस6 ईंधन नियमों के दूसरे चरण यानी आरडीई के अनुकूल हो गई है. इसके अलावा कंपनी ने नई इग्निस के सभी वेरिएंट्स में अलग से कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं.

यह भी पढ़े- AUTO सेक्टर में आग लगाने आयी TATA की CNG, सनरूफ वाली कार, आधुनिक खूबियों से है लैस

Maruti Suzuki Ignis: वेरिएंट और दमदार माइलेज

Maruti Suzuki Ignis बाजार में शुरूआती कीमत 5.84 लाख से 8.16 लाख एक्स शोरूम में मिलती है। बाजार में इसके सात वेरिएंट हैंयह 5-सीटर कार चार ट्रिम लेवर सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है. इग्निस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, यह 20Km से ज्यादा तक का माइलेज दे सकती है.

Maruti Suzuki Ignis: का धाकड़ इंजन

Maruti Suzuki Ignis 83 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. Ignis में 1197 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। कार का धाकड़ इंजन 81.8 Bhp की पावर देता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इस पेट्रोल कार में दो एयरबैग दिए गए हैं।

यह भी पढ़े- HONDA एक बार फिर मार्केट में उतार रहा है अपनी धाकड़ SUV, स्पोर्टी लुक में लोगो की बनेगी पहली पसन्द

Maruti Suzuki Ignis: डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर

कार में DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। यह कार बाजार में Tata Tiago Maruti Wagon R and Celerio को टक्कर देती है। कार में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

Maruti Suzuki Ignis: सभी मॉडल्स की कीमत

ये सभी प्राइसे (एक्स शोरूम, दिल्ली) की है Maruti Ignis Sigma Manual- 5.35 लाख रुपये, Maruti Ignis Delta Manual- 5.99 लाख रुपये, Maruti Ignis Zeta Manual- 6.47 लाख रुपये, Maruti Ignis Delta AMT- 6.49 लाख रुपये,  Maruti Ignis Zeta AMT- 6.97 लाख रुपये, Maruti Ignis Alpha Manual- 7.22 लाख रुपये, Maruti Ignis Alpha AMT- 7.72 लाख रुपये है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group