Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileMaruti Wagonr : अपने पड़ोसी को मत बताना ये राज की बात...

Maruti Wagonr : अपने पड़ोसी को मत बताना ये राज की बात सिर्फ 80 हजार में Wagonr CNG ले आना घर, देख फीचर्स और माइलेज

Maruti Wagonr : अपने पड़ोसी को मत बताना ये राज की बात सिर्फ 80 हजार में Wagonr CNG ले आना घर ,मात्र इतनी आयेगी EMI , देख फीचर्स और माइलेज मारुति सुजुकी वैगनआर देश की पॉपुलर कारों में से एक है.देश की पॉपुलर कारों में से एक मारुति सुजुकी वैगनआर मार्केट में कई साल बीत जाने के बाद भी इस कार की जबर्दस्त डिमांड है. अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ीयों में मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम सबसे उपर आता है. साथ ही इस कार कि माईलेज इतनी ज्यादा है कि आपको एक बार टंकी फुल कराने के बाद महीनों तक पैट्रोल पंप पर जाने कि जरुरत नहीं होगी.

Maruti Wagonr : अपने पड़ोसी को मत बताना ये राज की बात सिर्फ 80 हजार में Wagonr CNG ले आना घर ,मात्र इतनी आयेगी EMI , देख फीचर्स और माइलेज

यह भी पढ़े : – Desi jugaad गरीबी से लाचार परिवार ने ये जुगाड़ कर, 1300 km का रास्ता किया तय, देखे गरीब के दर्द भरी कहानी

Maruti WagonR CNG कीमत

Maruti Wagonr : अपने पड़ोसी को मत बताना ये राज की बात सिर्फ 80 हजार में Wagonr CNG ले आना घर, देख फीचर्स और माइलेज मारुति वैगनआर हैचबैक को चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में पेश जाता है. इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. सीएनजी ऑप्शन LXi और VXi ट्रिम्स में उपलब्ध है और LXi CNG की कीमत 6.45 लाख रुपये है. यदि आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप 80 हजार रुपये देकर भी इसे खरीद सकते हैं. हम यहां इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं.

यह भी पढ़े : – Maruti jimny की खटिया खड़ी बिस्तर गोल करने आ रही है 5-डोर Mahindra Thar, देखे लॉन्च डेट

Maruti WagonR CNG माइलेज

Maruti Wagonr : अपने पड़ोसी को मत बताना ये राज की बात सिर्फ 80 हजार में Wagonr CNG ले आना घर, देख फीचर्स और माइलेज Maruti WagonR फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से लैस है, जो पेट्रोल-वेरिएंट की तुलना में बेहतर फ्यूल इकॉनमी ऑफर करती है. WagonR CNG में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 58 bhp का पावर आउटपुट और 78 Nm का टार्क पैदा करता है. सीएनजी के साथ यह 34 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है.

Wagonr CNG मात्र इतनी आयेगी EMI

Maruti Wagonr : अपने पड़ोसी को मत बताना ये राज की बात सिर्फ 80 हजार में Wagonr CNG ले आना घर, देख फीचर्स और माइलेज अगर आप कार का LXi CNG वेरिएंट लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 7.26 लाख रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है. 

उदाहरण के लिए हम 80 हजार रुपये (20%) का डाउन पेमेंट, 9 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 13,425 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (6.46 लाख रुपये) के लिए आप 1.58 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group