Maruti Suzuki ने आज XL6 के अपडेट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। उक्त कार की एक्स शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये रखी गई है। Maruti Suzuki ने इस थ्री रो कार के वेरिएंट लाइन-अप को रिवाइज्ड किया है। XL6 के एंट्री लेबल मॉडल ज़ेटा वेरिएंट में भी बेहद खास व स्पेशल फीचर्स देखने को मिलेंगे।
मारुति सुजुकी XL6 को लुक्स के मामले में फेसलिफ्ट में कई अपडेट किए गए हैं। फ्रंट एंड पर इसमें एक बड़ा एक्स-बार एलिमेंट के साथ एक बिल्कुल नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है। साथ ही बम्पर को भी अपडेट किया गया है। टेललैम्प्स में भी कई नए अपडेट देखने को मिलते हैं। मारुति सुजुकी XL6 नए डिजाइन में 16-इंच एलॉय व्हील और रंग पैलेट में इस बार डुअल-टोन पेंट शामिल किया गया है।

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, नया 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट यूनिट, स्टीयरिंग व्हील के लिए टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट सहित बहुत कुछ शामिल हैं। मारुति सुजुकी ने XL6 में कई सेफ्टी फीचर्स अपडेट दिए गए हैं। मारूति की इस में 4 एयरबैग मानक फिटमेंट के रूप में पूरे रेंज में हैं। साथ ही कार में अब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम व हिल होल्ड असिस्ट भी दिया है। फेसलिफ़्टेड XL6 में एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
बात करें इंजन व गियरबॉक्स की तो 2022 मारुति सुजुकी XL6 कार में एक नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स अपडेट किया गया है। जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन 5-स्पीड यूनिट का ऑप्शन शामिल है। मोटर को हर सिलेंडर पर डुअल इंजेक्टर व स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ अपडेट किया गया है, जिससे मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20.97 किमी, लीटर व टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 20.27 किमी, लीटर का उत्पादन किया जा सके। पीक पावर व टॉर्क आउटपुट क्रमशः 101.65 बीएचपी और 136.8 एनएम है।
Also Read- Business Idea : हर घर में खूब उपयोग किया जाता है यह प्रोडक्ट, पहले दिन से ही होगी मोटी कमाई
Also Read- Binance Exchange ने 18 लाख से ज्यादा BNB टोकन को चलन से हटाया