Tuesday, October 3, 2023
HomeAutomobileMaruti की ये सॉलिड SUV मात्र 6 लाख रुपये में आज ही...

Maruti की ये सॉलिड SUV मात्र 6 लाख रुपये में आज ही ले जाएं घर, वेटिंग पीरियड भी नहीं!

Second Hand Maruti Brezza: Maruti की ये सॉलिड SUV मात्र 6 लाख रुपये में आज ही ले जाएं घर, वेटिंग पीरियड भी नहीं! जैसा की आप सभी जानते ही होंगे मारुती ब्रेजा बेस्ट सेलिंग कार है और गुप्त सूत्रों के मुताबिक पता लगा है की मारुती ब्रेज़ा की बहुत अधिक मार्केट में डिमांड है और बेहद लोक प्रिय गाड़ी में से एक है ये कार नई ब्रेजा नहीं बलकि पुराणी ब्रेजा डिमांडिंग है और इस गाडी को पुरानी होने पर भी लोकप्रियता ख़तम नहीं हो रही है है और इनपर वेटिंग पीरियड भी नहीं होता है.अब अगर आप भी पुरानी ब्रेजा खरीदना चाहते हैं तो चलिए कुछ ऑप्शन आपको बताते हैं. हमने पुरानी कारें खरीदने और बेचने वाली कंपनी कार्स24 की वेबसाइट कुछ पुरानी ब्रेजा को देखा है. जिन कारों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, उनकी कीमत कुल 6 लाख रुपये के आसपास है.

Maruti की ये सॉलिड SUV मात्र 6 लाख रुपये में आज ही ले जाएं घर, वेटिंग पीरियड भी नहीं!

— यहां लिस्टेड हरियाणा रजिस्ट्रेशन की एक 2017 Maruti Vitara Brezza VDI (O) MANUAL कुल 93,090km चली हुई है. इसके लिए यहां 5.96 लाख रुपये की डिमांड की गई है. डीजल इंजन की यह फर्स्ट ओनर कार है.

यह भी पढ़े : – Sachin Tendulkar की पत्नी है बेहद खूबसूरत, 40 की उम्र में भी दिखती है कयामत नशीली अदाये देख हो जाओगे मदहोश

— यहां लिस्टेड दिल्ली रजिस्ट्रेशन की एक 2016 Maruti Vitara Brezza VDI MANUAL कुल 42,216km चली हुई है. इसके लिए 5.88 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. इसमें डीजल इंजन है और यह अभी फर्स्ट ओनर कार है.

— यहां लिस्टेड दिल्ली रजिस्ट्रेशन की ही एक अन्य 2018 Maruti Vitara Brezza LDI (O) कुल 36,747km चली हुई है. इसके लिए 6.49 लाख रुपये डिमांड किए गए हैं. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर है.

यह भी पढ़े : – Funny Jokes : एक महिला बेहोश हो गयी..!!सब उसको जलाने ले जा रहे तो वो उठ कर बोली….पढ़े मजेदार चुटकुले

— यहां लिस्टेड दिल्ली रजिस्ट्रेशन की ही एक अन्य 2018 Maruti Vitara Brezza ZDI AMT AUTOMATIC कुल 69,862km चली हुई है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है. इसके लिए 6.85 लाख रुपये की कीमत मांगी गई है. इसमें डीजल इंजन है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group