Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileMaruti Suzuki Cars: मारुती की बेस्ट सेलिंग कार की 30% घटी बिक्री,...

Maruti Suzuki Cars: मारुती की बेस्ट सेलिंग कार की 30% घटी बिक्री, फिर भी बाजी मार रही टॉप-2 में

Maruti Suzuki Cars: मारुती की बेस्ट सेलिंग कार की 30% घटी बिक्री, फिर भी बाजी मार रही टॉप-2 में मारुती सुजुकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारे रही है और हमेशा से अपने शानदार कार से अपना नाम बनाये रखा है और सबसे देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है मार्च में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 कार मारुति सुजुकी की थी. कंपनी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) मार्च महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार रही है. वहीं मारुति ब्रेजा बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Best Selling SUV) का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही. इस बीच कंपनी की एक और कार है, जिसकी बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके बावजूद यह टॉप 10 लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गई.

Maruti Suzuki Cars: मारुती की बेस्ट सेलिंग कार की 30% घटी बिक्री, फिर भी बाजी मार रही टॉप-2 में

Maruti Suzuki Cars: मारुती की बेस्ट सेलिंग कार की 30% घटी बिक्री, फिर भी बाजी मार रही टॉप-2 में हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) है. मार्च महीने में मारुति वैगनआर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इसकी 17,305 यूनिट्स बेची गई है, जबकि पिछले साल मार्च में वैगनआर की 24,634 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह मारुति वैगनआर की बिक्री में सीधा 30 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है. यानी इतनी भारी गिरावट के बावजूद भी इसका दूसरे पायदान पर पहुंचना काबिले तारीफ है.

यह भी पढ़े : – MS DHONI की मृ’तक प्रेमिका प्रियंका झा दिखती थी बेहद खूबसूरत, खूबसूरती के आगे फ़ैल है बॉलीवुड की हसीनाएं, देखिये तस्वीरें

Maruti Suzuki Wagon R: कीमत और इंजन
मारुति वैगनआरे की कीमत ₹5.54 लाख से ₹8.50 लाख तक जाती है. 2022 में मारुति वैगन आर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें 1.0 लीटर का ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं. मैनुअल वर्जन में यह 66 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें सीएनजी किट की सुविधा भी दी गई है. दूसरा इंजन 1.2 लीटर एडवांस्ड के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन है. यह आईडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इंजन 89 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. 

Maruti Suzuki Wagon R: का माइलेज
1-लीटर पेट्रोल एमटी: 23.56 किमी/लीटर
1-लीटर पेट्रोल AMT: 24.43 किमी/लीटर
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी: 24.35 किमी/लीटर
1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी: 25.19 किमी/लीटर
1-लीटर पेट्रोल-CNG: 34.05km/kg

यह भी पढ़े : – SOURAV GANGULY: की पत्नी डोना सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत, डोना की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी पड़ी फीकी

Maruti Wagon R के धासू फीचर्स

खबरों के मुताबिक इस नई Wagon R के फीचर्स की बात करें तो इसमें कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है नए मानक के चलते कंपनी इसमें एक आइडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) सिस्टम स्टैंडर्ड के रूप में लॉन्च करेगी। वहीं दूसरे फीचर्स की बात करें तो मौजूदा मॉडल की तरह ही होने होने वाले हैं।

जानिएं Wagon R के वेरियंट

हाल ही में इसमें जुड़े एक डॉक्यूमेंट के लीक होने की काफी खबरे हैं इसके अनुसार, कंपनी नई Wagon R को चार नए वेरियंट के साथ पेश कर सकती है। जिसमें LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ आदि वेरिंयंट शामिल हैं। इसका सीएनजी मॉडल 1 लीटर की पावरट्रेन के साथ LXi और VXi वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group