Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileMaruti Jimny की 30,000 से अधिक बम्फर बुकिंग होते देख टाटा की...

Maruti Jimny की 30,000 से अधिक बम्फर बुकिंग होते देख टाटा की बढ़ गयी टेंशन लॉन्च होते ही हो गई ‘सुपरहिट’, देखे सभी वेरियंट्स की कीमत

Maruti Jimny की 30,000 से अधिक बम्फर बुकिंग होते देख टाटा की बढ़ गयी टेंशन लॉन्च होते ही हो गई ‘सुपरहिट’, देखे सभी वेरियंट्स की कीमत जैसा की आप जानते है की भारत के सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुती है और आये दिन एक से बढ़ कर एक कार लांच करते रहती है और इसीलिए लोगो की लोकप्रियता हमेशा है मारुती आये दिन अपने ग्राहकों का दिल जितने के लिए नई नई कार लांच करते रहता है इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब तक इसकी 30,000 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं. इस कार के लिए वेटिंग पीरियड 6-7 महीने पहुंच चुका है. यानी अगर आप भी यह कार खरीदने की फिराक में हैं तो आपको 6 से 7 महीने का इंतजार करना ही होगा.

Maruti Jimny की 30,000 से अधिक बम्फर बुकिंग होते देख टाटा की बढ़ गयी टेंशन लॉन्च होते ही हो गई ‘सुपरहिट’, देखे सभी वेरियंट्स की कीमत

Maruti Jimny की 30,000 से अधिक बम्फर बुकिंग होते देख टाटा की बढ़ गयी टेंशन लॉन्च होते ही हो गई ‘सुपरहिट’, देखे सभी वेरियंट्स की कीमत जैसा की आप जानते है की भारत के सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुती है और आये दिन एक से बढ़ कर एक कार लांच करते रहती है और इसीलिए लोगो की लोकप्रियता हमेशा है मारुती आये दिन अपने ग्राहकों का दिल जितने के लिए नई नई कार लांच करते रहता है

यह भी पढ़े : – Best Mileage Car : ये कार माइलेज के मामले में है लल्लन टॉप 1 लीटर पेट्रोल में देती है 28KM का तगड़ा माइलेज, देखे कौन सी है टॉप माइलेज कार

Maruti Suzuki Jimny के वेरियंट्स की कीमतें

जीटा MT -1,274,000 रुपये
अल्फा MT -1,369,000 रुपये
अल्फा MT (ड्यूल टोन) – 1,385,000 रुपये
जीटा AT – 1,394,000 रुपये
अल्फा AT – 1,489,000 रुपये
अल्फा AT (ड्यूल टोन) – 1,505,000 रुपये

यह भी पढ़े : – Alia Bhatt की बहन है उनसे भी ज्यादा खूबसूरत, शाहीन की पतली कमर देख मदहोश हो जाते है दीवाने

Maruti Suzuki Jimny का वेटिंग पीरियड

Jimny को जेटा व अल्फा वेरिएंट के साथ दो गियरबॉक्स ऑप्शन में बेचा जा रहा है. इनमें से प्रत्येक का वेटिंग पीरियड 24 से 26 वीक तक हो सकता है. ये ऑफरोडर कार 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन के साथ आथी है. स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ ये इंजन 104.8 पीएस की शक्ति और 134.2 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड एटी से जोड़ा गया है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है. मारुति ने अपनी इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी को कुछ दिन पहले ही 12.74 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group