Maruti Invicto का स्पोर्टी लुक्स और सॉलिड फीचर्स देख Tata और Mahindra की हो जायेगी हवा टाइट, देखे आकर्षक फीचर्स जिस एक प्रीमियम 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में इस इंडो-जापानी कंपनी बाकी कंपनियों के मुकाबले पिछड़ रही थी, अब उस सेगमेंट में मारुति सुजुकी का जलवा दिख सकता है। फिलहाल खबर यह आ रही है कि इनविक्टो में भर-भर के फीचर्स दिए गए हैं और हालिया टीजर वीडियो में इसकी पुष्टि भी हो रही है। नए टीजर वीडियो में इनविक्टो के इंटीरियर की झलक दिखाई गई है। साथ ही काफी सारी खूबियों का भी अंदाजा हो रहा है। इस एमपीवी की बुकिंग भी जारी है। तो चलिए, आपको एक-एक करके बताते हैं कि इनविक्टो में क्या कुछ खास होने वाला है?
Maruti Invicto का स्पोर्टी लुक्स और सॉलिड फीचर्स देख Tata और Mahindra की हो जायेगी हवा टाइट, देखे आकर्षक फीचर्स

यह भी पढ़े : – Mercedes ने ये सॉलिड कार लॉन्च कर भारत में मचाया भौकाल, स्पीड और फीचर्स देख पैरो तले खसक जायेगी जमीन
Maruti Invicto Interior Details: मारुति सुजुकी ने अपनी आगामी इनविक्टो प्रीमियम एमपीवी का एक और टीज़र जारी किया है, जिसमें इसके इंटीरियर की झलक दिखाई गई है. एमपीवी में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री मिलगी जबकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में ब्राउन है. बता दें कि यह इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी. यह पहली मारुति कार होगी, जो वेंटिलेटेड सीटों के साथ आएगी. इसका बाकी इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके डोनर मॉडल (इनोवा हाईक्रॉस) के समान होंगे. इसे इनोवा हाइक्रॉस ZX (O) पर आधारित केवल टॉप-एंड अल्फा प्लस ट्रिम में ही पेश किया जाएगा. यानी, एमपीवी सिंगल वेरिएंट में ही आएगी.
Maruti Invicto ADAS फीचर्स
Maruti Invicto का स्पोर्टी लुक्स और सॉलिड फीचर्स देख Tata और Mahindra की हो जायेगी हवा टाइट, देखे आकर्षक फीचर्स यह फीचर्स से भरपूर होगी. इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, सेकंड रो के लिए पावर्ड लेग रेस्ट, 360-डिग्री कैमरा, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स होंगे.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : छठी पास किसान ने किया मिनी ट्रैक्टर का ऐसा अविष्कार की इंजिनियर भी देख रह जायेगे दंग, देखे अद्भुद अविष्कार की कहानी
फिलहाल खबर यह आ रही है कि इनविक्टो में भर-भर के फीचर्स दिए गए हैं और हालिया टीजर वीडियो में इसकी पुष्टि भी हो रही है। नए टीजर वीडियो में इनविक्टो के इंटीरियर की झलक दिखाई गई है। साथ ही काफी सारी खूबियों का भी अंदाजा हो रहा है। इस एमपीवी की बुकिंग भी जारी है। तो चलिए, आपको एक-एक करके बताते हैं 2.0L, चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा. यह 186bhp जनरेट कर पाएगा. इसमें e-CVT गियरबॉक्स मिलेगा. इसका माइलेज लगभग 21.1kmpl होने की उम्मीद है. इनोवा हाईक्रॉस की तरह ही नई मारुति एमपीवी 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो सकती है.