Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileMaruti Grand Vitara ने फाड़ दिए सारे रिकॉर्ड के पर्चे हो रही...

Maruti Grand Vitara ने फाड़ दिए सारे रिकॉर्ड के पर्चे हो रही है बंपर बुकिंग, जानिए वेटिंग पीरियड

Maruti Grand Vitara ने फाड़ दिए सारे रिकॉर्ड के पर्चे हो रही है बंपर बुकिंग, जानिए वेटिंग पीरियड मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में ग्रैंड विटारा को भारत में पेश किया था. इस कार को ग्राहकों ने किया बेहद पसंद और काफी करी है बुकिंग इस कारो से होगा सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq, जैसी कारों के साथ रहता है. गैंड विटारा काफी हद तक टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर से समानता रखती है. दोनों ही कारों में मारुति सुजुकी के 1.5L चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और टोयोटा के 1.5L स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. बीते कुछ दिनों में ग्रैंड विटारा की बिक्री तेजी से बढ़ी है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले हर वेरिएंट का वेटिंग पीरियड देख लीजिए.

Maruti Grand Vitara: कीमत और वेरिएंट

Maruti Grand Vitara: कीमत और वेरिएंट की कीमत की बात करे तो मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 10.70 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह कुल छह ट्रिम्स: सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा+, अल्फा और अल्फा+ में उपलब्ध है. इसके प्लस ट्रिम्स स्ट्रांग-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प के साथ उपलब्ध हैं. डेल्टा और जेटा ट्रिम्स के मैनुअल वेरिएंट अब फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी विकल्प के साथ उपलब्ध हैं.

Maruti Grand Vitara: इंजन और माइलेज
मारुति ग्रैंड विटारा 2 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1500cc का पेट्रोल इंजन और दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1500cc का TNGA पेट्रोल इंजन मिल जाता है. दोनों में मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. इसके अलावा टॉप मॉडल में 4 व्हील ड्राइव ट्रेन का विकल्प है. मजेदार बात ये है कि ग्रैंड विटारा में 20 से लेकर 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है.

यह भी पढ़े : – Women Job: महिलाओ के लिए है बेहद खाश ये 5 जॉब्स, बम्फर कमाई देख तुरंत कर लोगे ज्वाइन

Maruti Grand Vitara ने फाड़ दिए सारे रिकॉर्ड के पर्चे हो रही है बंपर बुकिंग, जानिए वेटिंग पीरियड

Maruti Grand Vitara: वेटिंग पीरियड
1. स्मार्ट हाइब्रिड सिग्मा एमटी 24-26 सप्ताह
2. स्मार्ट हाइब्रिड डेल्टा एमटी 16-18 सप्ताह
3. स्मार्ट हाइब्रिड जीटा एमटी 6-8 सप्ताह
4. स्मार्ट हाइब्रिड अल्फा एमटी 4-6 सप्ताह
5. स्मार्ट हाइब्रिड डेल्टा 16-18 सप्ताह
6. स्मार्ट हाइब्रिड जीटा 14-16 सप्ताह 
7. स्मार्ट हाइब्रिड अल्फा 10-12 सप्ताह
8. डेल्टा सीएनजी 8-10 सप्ताह
9. जीटा सीएनजी 8-10 सप्ताह
10. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जीटा+ 8-10 सप्ताह
11. स्ट्रांग हाईब्रिड अल्फा+ 8-10 सप्ताह

यह भी पढ़े : – Pakistan कार कंपनी के पड़ गए लाले नहीं मिल रहे ग्राहक, सिर्फ बिकी इतनी सी गाड़िया

Maruti Grand Vitara: फीचर्स और सेफ्टी
ग्रैंड विटारा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीट और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई शानदार फीचर्स हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP), EBD के साथ ABS और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है. इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, हिल-डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर भी मिलते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group