Monday, May 29, 2023
HomeTeach & Gadgetमार्केट में तांडव मचाने आया सिंगल चार्ज में 2 महीने चलने वाला...

मार्केट में तांडव मचाने आया सिंगल चार्ज में 2 महीने चलने वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत

Blackview BV9300 Rugged Phone: मार्केट में तांडव मचाने आया सिंगल चार्ज में 2 महीने चलने वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत.अपने ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रग्ड स्मार्टफोन मैनुफैक्चरर Blackview ने अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, कंपनी का यह सबसे तगड़ा फ़ोन है। इस फोन का नाम Blackview BV9300 Rugged Phone है. यह खास उन लोगों के लिए है जो ज्यादा ट्रैवल करते हैं. आइये जाने इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स

Blackview BV9300 स्मार्टफोन

Blackview ने Rugged Phone के रूप में अपना सबसे बेहतरीन और तगड़ा स्मार्टफोन BV9300 को बाजार में उतरा है।इस स्मार्टफोन में लेजर रेंजफाइंडर और टॉर्च की विशेषता होती है, इसमें ऑक्टा-कोर हेलियो G99 प्रोसेसर के साथ 21GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जो इस स्मार्टफोन को प्रभावशाली बनाता है। BV9300 स्मार्टफोन में ArcSoft® 3.0 एल्गोरिदम के साथ 50MP+32MP कैमरे दिए गए है।

यह भी पढ़े:लड़कियों के दिलों पर राज करने आया Realme का यह चकाचक स्मार्टफोन, फीचर्स देख दीवाने हो जाओगे आप

Blackview BV9300 Smartphone की पहाड़ जैसी बैटरी

कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन Blackview BV9300 में ग्राहकों की सुविधा के अनुसार डिज़ाइन किया गया है, कंपनी की और से संचार और आपातकालीन स्थितियों के दौरान यूजर्स को विश्वसनीय और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी को डिज़ाइन किया गया है, बता दे की इस स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 15,080mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ आपको देखने को मिलेगा। BV9300 यूजर्स को सिर्फ 3.5 घंटे की चार्जिंग के बाद 1,828 घंटे तक चलने में सक्षम हो सकता है। आइये जाने इसके बारे में कुछ और जानकारी

मार्केट में तांडव मचाने आया सिंगल चार्ज में 2 महीने चलने वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत

कंपनी कर रही है बड़ा दावा

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी यह दवा कर रही है की यह Blackview BV9300 स्मार्टफोन हर मामले में बेहतर है, ये अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. इसका डिजाइन भी लाजवाब है.इस स्मार्टफोन को गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और ट्रैवल के लिए इसे बेस्ट माना जाता है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर है, जिसमें 21GB तक रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

Blackview BV9300 Smartphone का कैमरा

अगर हम इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इसमें आपको Blackview BV9300 में 32MP Samsung® फ्रंट कैमरा और 50MP Samsung® रियर कैमरे दिए गये है जो कम रोशनी में भी सबसे बेहतरीन फोटू खींच सकता है।

यह भी पढ़े: 45W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ,one Plus की बैंड बजायेगा, Samsung का यह स्मार्टफोन, देखते ही लोग हुए क्रेजी

Blackview BV9300 Smartphone की कीमत

अगर हम इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो इस फ़ोन को आप बाजार से Blackview BV9300 को $191.99 यानी की 15,733 भारतीय रुपये में खरीद सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group