Best Remot Control Fans: मार्केट में कदम रखते ही रिमोट से चलने वाले इस Fan ने मचाई धूम, चंद मिनटों में कमरे को कर देगा cool-cool जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है तो सबको सबसे पहले याद पंखे की ही आती है। लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गयी है की मार्किट में अब एक से बढ़कर एक बेहतरीन सीलिंग फैन आ गए है जो रिमोट से चलते है। आप तो जानते ही है की आम सीलिंग फैन मैनुअली चलाये जाते हैं जो स्विच बोर्ड तक जाने के बाद ही ऑन और ऑफ किए जा सकते हैं और इसी तरह इसकी स्पीड को बढ़ाया या घटाया जा सकता है। लेकिन आप नयी टेक्नोलॉजी के साथ आप अपने जगह से हिले बिना भी फैन को कण्ट्रोल कर सकते है।
एमफ्लक्स हालसियन रिमोट कंट्रोल फैन

आपको बता दे की इस नयी टेक्नोलॉजी से भरपूर एमफ्लक्स हालसियन लाइट फैन ने मार्किट में धूम मचा दी है यह फैन 1200 मिमी बीएलडीसी मोटर वाले रिमोट से चलता है जिसमें 3 ब्लेड दिये जाते है। आप इस फैन को फ्लिपकार्ट पर 20 फीसदी छूट के साथ 3190 रुपये में खरीद सकते हैं ,बता दे की इसकी बाजार में कीमत 3999 रुपये है।
मार्केट में कदम रखते ही रिमोट से चलने वाले इस Fan ने मचाई धूम, चंद मिनटों में कमरे को कर देगा cool-cool
एमफ्लक्स हालसियन फैन की खासियत
स्पेशल ऑफर के चलते आप इस फैन को काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते है। इस सीलिंग फैन में आपको बहुत सारी खासियत देखने को मिलती हैं, जिनमें बीएलडीसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और यह बढ़िया चलता है। इस फैन से आप अन्य फैनों की तुलना में 2000 रुपये तक आसानी से बचा सकते हैं। यह फैन स्पेन में स्मार्ट रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, जिसकी सहायता से आप इसकी स्पीड और बाकी फीचर्स को सुविधा पूर्वक नियंत्रित कर सकते हैं।
एटॉमबर्ग रेनेसा फैन

इसी प्रकार रिमोट से चलने वाले बेस्ट फैन में से एक है एटॉमबर्ग रेनेसा 1400 मिलीमीटर बीएलडीसी मोटर सीलिंग फैन है जो आप ऑनलाइन शॉपिंग आप अमेजन से आसानी से खरीद सकते है। वैसे तो इस फैन की कीमत 5,590 रुपये है लेकिन 31% की भारी डिस्काउंट के साथ सिर्फ 3,860 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फैन में कई खुबिया होती हैं जैसे 1400 मिलीमीटर बीएलडीसी मोटर, 5 स्टार रेटिंग, एक स्मार्ट रिमोट कंट्रोल आदि। बता दे की यह फैन लगभग 65% तक बिजली बचाता है और इसमें एलईडी लाइट्स भी लगे होते है।