मार्केट में इस बाइक का एक अलग ही जलवा, इसे खरीदने के लिए लोगो की लग रही लाइने 10 दुपहिया वाहनों की सेल पिछले महीने यानी अप्रैल 2023 में 10,25,782 यूनिट रही और अप्रैल 2022 में यह आंकड़ा 8,28,643 यूनिट्स था.

यह भी पढ़े- युवाओ के दिलो पे राज करने फिर आ रही 90 के दशक की Yamaha RX100, फिर होगा रोडो पे तांडव
जानिए कौनसे बाइक सबसे ज्यादा बिकी
मार्केट में सबसे ज्यादा बिकी हीरो की स्प्लेंडर लेकिन एक और बाइक है जिससे सेल के मामले में शानदार प्रदर्शन किया. Bajaj Pulsar ने शानदार ग्रोथ दर्ज करते हुए 3 नंबर पर कब्जा कर लिया. सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 टूव्हीलर में Bajaj Pulsar से ज्यादा ग्रोथ किसी दूसरी BIKE ने नहीं दर्ज की. यानी ग्रोथ के मामले में यह बाइक नंबर 1 रही. इसकी लगातार डिमांड बढ़ते ही जा रही है

इस Honda की गाड़ी ने मार्किट में बिखेरा अपना जलवा
मार्किट में खूब गदर मचाया इन गाड़ियों ने Bajaj Pulsar के साथ Hero Splendor और Honda Activa की बादशाहत एक बार फिर नजर आई. April 2023 में Splendor की सेल 13.30 फीसदी ग्रोथ के साथ 2,65,225 यूनिट हो गई. स्प्लेंडर का मार्केट शेयर 25.86 प्रतिशत रहा. अप्रैल 2023 में दूसरे पायदान पर Honda का पॉपुलर स्कूटर Activa रहा. एक्टिवा ने 50.60 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 2,46,357 यूनिट्स की सेल दर्ज की है. Activa वर्तमान में इस लिस्ट में 23.98 फीसदी शेयर रखता है. कंपनी अब अगले साल Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसकी टक्कर में कोई नहीं होगा

Bajaj Pulsar भी है 3 पायदान पर
Bajaj की पल्सर बाइक ने भी खूब दिखाया अपना जलवा जिसकी सेल April 2023 में 150.59 फीसदी बढ़कर 1,15,371 यूनिट्स रही. Pulsar की इस सेल में NS160, NS200 और 220 ने जबरदस्त कॉन्ट्रिब्यूशन दिया है. इसके बाद, चौथे नंबर पर Honda CB Shine और 5वें नंबर पर Hero HF Deluxe बाइक रही है. अप्रैल में होंडा सीबी शाइन की ग्रोथ में गिरावट देखी गई, जिसकी सेल 89,261 यूनिट्स रह गई और इसी तरह एचएफ डीलक्स की सेल भी 21.77 फीसदी घट गई.