Sunday, September 17, 2023
HomeAutomobileमार्केट में भौकाल मचाने Royal Enfield करेगा ये धाकड़ बाइक लांच, टेस्टिंग...

मार्केट में भौकाल मचाने Royal Enfield करेगा ये धाकड़ बाइक लांच, टेस्टिंग हुई शुरू जानिये कब होगी लांच

मार्केट में भौकाल मचाने Royal Enfield करेगा ये धाकड़ बाइक लांच, टेस्टिंग हुई शुरू जानिये कब होगी लांच भारत के सबसे धाकड़ बाइक में टॉप पर आता है इस बाइक का नाम जानिए क्या होगी इस गाडी खासियत और क्या होगा इसमें नया आईये हम आपको बताते है इसके बारे में डिटेल्स

मार्केट में भौकाल मचाने Royal Enfield करेगा ये धाकड़ बाइक लांच, टेस्टिंग हुई शुरू जानिये कब होगी लांच

रॉयल एनफील्ड आने वाले सालों में कई बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें 350cc से 650cc तक के कई नए मॉडल शामिल होंगे. सिर्फ 650cc की छह नई मोटरसाइकिलों के लॉन्च की रूपरेखा तैयार की गई है,

जिनमें संभवतः शॉटगन 650, हिमालयन 650, बुलेट 650, क्लासिक 650, स्क्रैम्बलर 650 और एक रेट्रो स्टाइल वाली कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रेसिंग बाइक शामिल है. शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.

यह भी पढ़े : – Nora Fatehi Video : नोरा का ये लुक नहीं देखा तो क्या देखा, नोरा के ये बोल्ड वीडियो ने सोशल मीडिया का बड़ा दिया पारा, देखे वायरल वीडियो

मार्केट में भौकाल मचाने Royal Enfield करेगा ये धाकड़ बाइक लांच, टेस्टिंग हुई शुरू जानिये कब होगी लांच

फिलहाल इसके अलावा कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, उम्मीद है कि यह कलर टीएफटी डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन डिस्प्ले, दो ट्रिप मीटर और क्लासिक 350 वाले स्विचगियर के साथ आएगी. इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हो सकते हैं. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं. बाइक स्टैंडर्ड डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ भी आ सकती है.

यह भी पढ़े : – Malaika Arora 50 की उम्र में भी 22 साल की बला सी खूबसूरत गर्ल्स को देती है मात , जाने मलाइका की बढ़ती उम्र में जवान दिखने राज….

मार्केट में भौकाल मचाने Royal Enfield करेगा ये धाकड़ बाइक लांच, टेस्टिंग हुई शुरू जानिये कब होगी लांच

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में वही 648cc, ऑयल-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन आ सकता है, जो आरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में मिलता है. इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है. यह 7250rpm पर 47bhp पावर और 5250rpm पर 52Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

अब रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इससे इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स का खुलासा हुआ है.जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का टेस्ट म्यूल देखा गया, वह ब्लैक कलर का था. बाइक में रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलाइट है, जिसके दोनों तरफ पोजिशन लाइट है. इसमें टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट होगी. टेस्ट म्यूल  में स्पोक व्हील दिखे हैं. इसमें लंबा मडगार्ड, अपराइट हैंडलबार और सेंटर-सेट फ़ुटपेग हैं. पीछे की तरफ सर्कुलर टेललैंप और डुअल पीशूटर एग्जॉस्ट है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group