Sunday, September 17, 2023
HomeAutomobileमार्केट में बवाल मचाने मारुती लॉन्च करने जा रही है 35 KMPL...

मार्केट में बवाल मचाने मारुती लॉन्च करने जा रही है 35 KMPL के माइलेज के साथ, बस इतनी कीमत के साथ…..

मार्केट में बवाल मचाने मारुती लॉन्च करने जा रही है 35 KMPL के माइलेज के साथ, बस इतनी कीमत के साथ…..

Automobile : मारुति सुजुकी एक के बाद एक कारें लॉन्च कर बाजार में अपनी पोजिशन को सिक्योर करने में लगी है. अब कंपनी ने कमर्शियल मार्केट का रुख किया है और एक स्पेशल कार लॉन्च कर दी है. इस कार की खासियत है इसका माइलेज और कम कीमत. सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च की गई इस कार की कीमत की बात की जाए तो ये 4.80 लाख रुपये से लेकर 5.70 लाख रुपये एक्‍स शोरूम पर उपलब्‍ध है. वहीं कंपनी ने एक और बड़ा दावा ये किया है कि कार 1 किलो सीएनजी पर 34.46 किलोमीटर का माइलेज देगी. इसके साथ ही कंपनी ने कमर्शियल बाजार में पहले से मौजूद कारों में सबसे ज्यादा माइलेज वाली गाड़ी को लॉन्च कर दिया है.

कंपनी ने इसका नाम Tour H1 रखा है और ये ऑल्टो K10 सीएनजी का ही मॉडल है जिसे फ्लीट बायर्स के लिए दूसरे नाम और कुछ बदलाव के साथ उतारा गया है. इसका डिजाइन और केबिन स्पेस ऑल्टो के 10 के ही बराबर है. हालांकि कार में कलर्ड बंपर की जगह पर ब्लैक बंपर, ब्लैक ही ओआरवीएम और दरवाजे के हैंडल दिखाई देंगे. कार में कॉस्ट कटिंग के लिए स्टील व्हील दिए गए हैं.

यह भी जानिए :- Hero लॉन्च करने जा रहा है 400CC की दो धासु बाइक, और Karizma की भी आएँगी नई बाइक

इंजन केसा है

कार में 1.0 लीटर का के सीरीज डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 65 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं सीएनजी पर ये इंजन 56 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि कार पेट्रोल पर 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34.45 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देगी.

सेफ्टी फीचर्स भी

कार में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है और इसमें डुअल एयर बैग, प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इंमोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड लिमिटर और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं. कार को तीन रंगों में ऑफर किया गया है. इसमें आप मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मेटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक वाइट कलर में खरीद सकते हैं.

कंपनी के वरिष्‍ठ अधिकारी ने कार लॉन्च कि दौरान बताया कि एच 1 कमर्शियल सेगमेंट में ऑल्टो की साख और भरोसे को आगे बढ़ाएगी. इस कार को बिल्कुल नए के 10 सी इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ कंफर्ट और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़िए :- अनुषा दांडेकर की बोल्डनेस देख कर लोगो को छूटा पसीना, लोगो ने कहा यह नाम के लिए पहनती है बिकनी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group