Mahindra Thar 5 Door: मार्केट में बवंडर मचाने आ रही Mahindra Thar अपने 5 डोर वाले चकमक लुक में, धुआंधार फीचर्स के साथ jimny से करेगी दो-दो हाथ .देश की सबसे बड़ी और मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा अपने ग्रहको को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक गाड़िया लांच कर रही। और कुछ बेहतरीन गाड़ियों को लांच करने की तैयारी में जुटी हुयी है। आप तो जानते ही है की महिंद्रा की थार अपने आकर्षक लुक के कारण लोगो कि काफी लोकप्रिय है. ऐसे में युवा पीढ़ी के बीच थार का क्रेज देखने को मिल सकता है. ऐसे में महिंद्रा कंपनी जल्द ही मार्केट में एक नई 5 डोर थार को लाने की तैयारी में है. बता दे की कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में उतार सकती है.
Mahindra Thar 5 Door का बाहुबली इंजन

अगर हम महिंद्रा 5-डोर थार के इंजन की बात करे तो इसमें आपको मल्टिपल पावरट्रेन ऑप्शन्स मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये थार 3-डोर वाले 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स देखने को मिल सकते है. थार 3-डोर 4X2 को छोटा 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है थार 5-डोर 4X2 अपने बड़े प्रपोर्शन और ज्यादा वजन के कारण ज्यादा वेट 2.2-लीटर यूनिट प्राप्त करेगा। धुआंधार फीचर्स के साथ jimny से करेगी दो-दो हाथ
यह भी पढ़े: Tata की Nexon के नए अवतार को देख Hyundai Creta के छूटे पसीने, EV को खरीदने के लिए मची लूट
मार्केट में बवंडर मचाने आ रही Mahindra Thar अपने 5 डोर वाले चकमक लुक में, धुआंधार फीचर्स के साथ jimny से करेगी दो-दो हाथ
Mahindra Thar 5 Door के बेहतरीन फीचर्स
अगर हम महिंद्रा थार 5-डोर ने नए अवतार की बात करे तो इसमें आपको फ्रंट-सेंटर आर्मरेस्ट, एक सनग्लास होल्डर और महिंद्रा के AdrenoX सॉफ्टवेयर का सपोर्ट करने वाले अपडेटेड टचस्क्रीन से फीचर्स देखने को मिल सकते है. थार 5-डोर में थ्री-डोर मॉडल की तुलना में 300mm लंबा व्हीलबेस हो सकता है. इस हिसाब से 5 डोर थार में थोड़ा अधिक स्पेस हो सकता है। यहां तक कि एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.धुआंधार फीचर्स के साथ jimny से करेगी दो-दो हाथ
Mahindra Thar 5 Door, jimny को देगी टक्कर

आपको बता दे की ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी के जिम्नी 5-डोर ने अपनी वैश्विक शुरुआत की और इस थार की तरह, ये तीन-डोर ऑफ-रोडर का एक स्ट्रैच्ड वर्जन भी है. थार 5-डोर ज्यादा पावरफुल इंजन से लैस हो सकती है. यहां तक कि एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। धुआंधार फीचर्स के साथ jimny से करेगी दो-दो हाथ
यह भी पढ़े: युवा दिलों की पहली पसंद बनी Honda Shine की 100cc बाइक, डिजाइन देख दीवाने हो जाओगे आप, देखे कीमत
Mahindra Thar 5 Door की क्या होगी कीमत ?
आपको जानकारी के लियए बता दे की अभी तक मारुति और महिंद्रा दोनो ही कंपनी के मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावना है कि थार 5-डोर के साइज और पावर बेनिफिट के तहत ये ज्यादा महंगी हो सकती है. ये फोर्स गोरखा 5-डोर के रूप में आएगी। धुआंधार फीचर्स के साथ jimny से करेगी दो-दो हाथ लेकिन जब तक कंपनी द्वारा इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की जाएगी तब तक कीमत के बारे में हम कुछ कह नहीं सकते।