मार्केट में आतंक मचा रही है Toyota की Mini Fortuner, 27kmpl का माइलेज और रापचिक फीचर्स से करेगी Creta का क्रेज समाप्त

0
105

मार्केट में आतंक मचा रही है Toyota की Mini Fortuner, 27kmpl का माइलेज और रापचिक फीचर्स से करेगी Creta का क्रेज समाप्त फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी दमदार गाड़ियों को इंडिया बहुत पसंद किया जा रहा है. ये दोनों अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ियां हैं. इन्हें दमदार लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए खरीदा जाता है. हालांकि, ये दोनों गाड़ियां प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं. इसलिए ये काफी महंगी भी हैं. हर किसी के लिए इन्हें खरीद पाना बस की बात नहीं है. लेकिन टोयोटा ने इसका हल निकाल लिया है. अब कंपनी कम कीमत में ही फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी लेकर आई है.

यह भी पढ़े- 5G दुनिया में झंडे गाड़ने आया Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, रापचिक कैमरा क्वालिटी के साथ शानदार फीचर्स, देखे कीमत

Urbain Cruiser Hyryder Launch

टोयोटा हाइराइडर के बेस मॉडल की कीमत करीब 12 लाख रुपये के करीब है. मजेदार बात यह है कि एसयूवी के सिर्फ बेस मॉडल में ही तमाम जरूरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. सिर्फ इसमें एलॉय व्हील और म्यूजिक सिस्टम की कमी रहती है. जो बाहर से भी बहुत कम कीमत पर लगाए जा सकते हैं. 12 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर का कब्जा है. इस हिसाब से हाइराइडर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसमें टोयोटा की ब्रांडिंग और क्रेटा, सेल्टोस से ज्यादा स्पेस वाली एसयूवी मिल रही है.

यह भी पढ़े- Desi Jugaad: भेड़ बकरी चराने के लिये शख्स ने लगाया वैज्ञानिक वाला दिमाक, जुगाड़ देख हैरान रह गए बड़े बड़े इंजीनियर

Urbain Cruiser Hyryder का पॉवरफुल इंजन

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 12.29 लाख रुपये शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 22.54 लाख रुपये तक जाती है. हाइराइडर को 4 वेरिएंट E, S, G और V में पेश किया गया है. SUV 3 इंजन ऑप्शन नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ई-सीएनजी मॉडल में उपलब्ध है. सीएनजी वर्जन विशेष रूप से S और G मॉडल के साथ उपलब्ध कराया गया है. दोनों ही मॉडलों में लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं. एसयूवी की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें 19.39 किलोमीटर से लेकर 27.97 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है. इतना माइलेज सेगमेंट की मारुति ग्रैंड विटारा को छोड़कर किसी भी एसयूवी में नहीं है.

Urbain Cruiser Hyryder के रापचिक फीचर्स

अर्बन क्रूजर हाइराइडर के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सिल्वर कलर इंसर्ट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम देखने को मिल जाती है. प्रीमियम फील के लिए इसमें डैशबोर्ड के निचले हिस्से और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच मटेरियल दिया गया है. डैशबोर्ड को Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से हाइलाइट किया गया है. हाइराइडर के अपर वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा जैसे नए जमाने के फीचर्स भी मिल जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here