Monday, September 18, 2023
HomeLIFE STYLEमार्केट में आया उर्फी जावेद का भाई उर्फा जावेद, उर्फी से भी...

मार्केट में आया उर्फी जावेद का भाई उर्फा जावेद, उर्फी से भी खतरनाक लुक में आया ये, लोगो ने कहा हे भगवन…

मार्केट में आया उर्फी जावेद का भाई उर्फा जावेद, उर्फी से भी खतरनाक लुक में आया ये, लोगो ने कहा हे भगवन…

Viral Video : लड़कियों के अलावा कई लड़के हैं जो उर्फी से प्रेरित हुए. जबकि ऐसे लड़कों के कई वीडियो पहले इंटरनेट पर तूफान ला चुके हैं, हाल ही में, नेटिजन्स ने उर्फी जावेद का सही मेल वर्जन पाया और उसका नाम ‘उर्फा जावेद’ रखा.

Urfi Javed Viral Video: अपने अजीबोगरीब ड्रेस के लिए पहचाने जाने वाली मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने फैशन स्टेटमेंट से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि वह अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए ट्रोल भी की जाती हैं, लेकिन उर्फी को इससे कोई परेशान नहीं होती. वह चुपचाप अपने काम में मशगूल हैं और रोजाना नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने फैसले पर अडिग हैं और रोजाना वियर्ड व चौंकाने वाले ड्रेस से अपने फैन्स को स्पीचलेस कर देती हैं. इस तरह के आत्मविश्वास भरे रवैये के साथ सोशल मीडिया सनसनी ने बॉलीवुड में कई अभिनेताओं का दिल जीता है.

यह भी जाने :- Business Idea : मात्र 3 हजार से शुरू करे यह बिज़नेस, हर रोज कमाए 700 से 800 रुपये

अजीबो गरीब फैशन की वजह से ट्रोल हुआ ये शख्स

उर्फी के पास एक डेडिकेटेड फैन फॉलोइंग भी है जो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग करने वाले लोगों के खिलाफ स्टैंड लेते हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस से कई लोगों को प्रेरित भी किया है. लड़कियों के अलावा कई लड़के हैं जो उर्फी से प्रेरित हुए. जबकि ऐसे लड़कों के कई वीडियो पहले इंटरनेट पर तूफान ला चुके हैं, हाल ही में, नेटिजन्स ने उर्फी जावेद का सही मेल वर्जन पाया और उसका नाम ‘उर्फा जावेद’ रखा. उर्फी किसी भी चीज से ड्रेस को कस्टमाइज करने के लिए जानी जाती हैं. साथ ही ‘उर्फा जावेद’ ने अपने शरीर की सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से बने रंग-बिरंगे फूलों से ढकने का विकल्प चुना.

यहा पर देखे वीडियो

लोगो ने उसका नया नाम रहा दिया उर्फा जावेद

जबकि शख्स ने गोंद का उपयोग करके अपने शरीर को प्लास्टिक के फूलों से ढक लिया. उसने कैटरीना कैफ का पॉपुलर आइटम नंबर सॉन्ग ‘चिकनी चमेली’ पर इस लुक के साथ डांस करने के बारे में सोचा. इस म्यूजिक पर अपने शरीर को मूव करते वक्त उसके शरीर से प्लास्टिक के फूल भी गिर रहे थे. फिलहाल, इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोग हंसने वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा, जहां कुछ ने अजीबोगरीब फैशन पर हैरानी जताई, वहीं कुछ ने उर्फा नाम देने वाले नेटिजन्स ने बेरहमी से ट्रोल किया. इस वीडियो को ट्विटर पर “हंसना जरूरी है” द्वारा शेयर किया गया.

यह भी पढ़े :- Deshi Jugaad : आम बेचने के लिए बच्चे ने लगया ,ऐसा जुगाड़ जिसे देख के सब लोग बोले इसको बॉलीवुड में ले चलो……

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group