Friday, September 29, 2023
HomeAutomobileमार्केट पर कब्ज़ा करने पहुंची HONDA की NEW 125cc बाइक, पावरफुल इंजन...

मार्केट पर कब्ज़ा करने पहुंची HONDA की NEW 125cc बाइक, पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स से फुल पैसा वसूल

2023 Honda Shine 125: मार्केट पर कब्ज़ा करने पहुंची HONDA की NEW 125cc बाइक, पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स से फुल पैसा वसूल होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने पॉपुलर बाइक होंडा शाइन 125 का नया मॉडल लॉन्च किया है जो OBD2 के अनुरूप है.इसकी शुरुआती कीमत 79,800 रुपये एक्स-शोरूम है. जाने इसके फीचर्स और खुबिया

2023 Honda Shine 125: कीमत और वारंटी

2023 Honda Shine 125 के नए वर्जन को दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. अगर आप ड्रम वेरिएंट खरीदते हैं तो 79,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत देनी होगी. दूसरी तरफ, होंडा शाइन 125 के डिस्क वेरिएंट का प्राइस 83,800 रुपये है. नई बाइक के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क्स दिए जाएंगे, जबकि पीछे हाइड्रॉलिक-टाइप रियर शॉक अब्सॉर्बर्स रहेंगे.

यह भी पढ़े- गरीबो के लिए वरदान बनेगी BYD Electric कार 400KM की तूफानी रेंज और धांसू फीचर्स के साथ, TATA के छुड़ाएगी छक्के

2023 Honda Shine 125 पर तीन साल की वारंटी मिलेगी. हालांकि, आप चाहें तो 7 साल का एक्स्टेंटेड वारंटी ऑप्शन लेकर कुल 10 साल की वारंटी का फायदा भी उठा सकते हैं

2023 Honda Shine 125: का स्पेसिफिकेशंस

2023 Honda Shine 125 जापानी मोटरसाइकिल कंपनी ने शाइन 125 के लेटेस्ट मॉडल को BS6 OBD2 कॉम्प्लीयंट 125 cc PGM-FI इंजन की पावर के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें एनहेंस्ड स्मार्ट पावर या eSP फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपग्रेड किए गए हैं.

यह भी पढ़े- 6,000mAh बैटरी के साथ Vivo का गेम बजाने आ रहा Samsung का फाडू स्मार्टफोन, फीचर्स देख लड़किया होगी मदहोश

मार्केट पर कब्ज़ा करने पहुंची HONDA की NEW 125cc बाइक, पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स से फुल पैसा वसूल

2023 Honda Shine 125: के फीचर्स

2023 Honda Shine 125 इस नई मोटरसाइकिल में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, साइड-स्टैंड कट-ऑफ, हैलोजन हेडलैंप, इंजन किल स्विच, सील चेन और एनॉलॉग स्पीडोमीटर जैसी फीचर्स शामिल हैं. होंडा ने बाइक की आसान मेंटेनेंस को ध्यान में रखते हुए एक्सटर्नल फ्यूल पंप का इस्तेमाल किया है. वहीं, ACG स्टार्टर से बिना शोर किए बाइक चालू हो जाएगी

2023 Honda Shine 125: इसके कलर ऑप्शन

वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बजट बाइक को कुल पांच कलर में पेश किया गया है, इन कलर में मैट एक्सिस ग्रे, ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और रिबेल रेड मेटैलिक शामिल हैं. Honda Shine 125 बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm और व्हीलबेस 1,285 mm है. इसके अलावा सिंगल-पीस सीट की लंबाई 651 mm है, जबकि सीट की हाइट 791 mm है, जो ज्यादातर लोगों के लिए मुफीद रहेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group