Sunday, October 1, 2023
HomeAutomobileमार्केट में तांडव मचाने को तैयार है Bajaj की 400cc धाकड़ बाइक,...

मार्केट में तांडव मचाने को तैयार है Bajaj की 400cc धाकड़ बाइक, पॉवरफुल इंजन से रोड़ो पे मचेगा भौकाल, जानिए कब होगी लॉन्च

Triumph-Bajaj New Bike: मार्केट में तांडव मचाने को तैयार है Bajaj की 400cc धाकड़ बाइक, पॉवरफुल इंजन से रोड़ो पे मचेगा भौकाल पहले मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी मिली थी कि ट्रायम्फ-बजाज की पहली मोटरसाइकिल जून 2023 में ग्लोबली पेश होगी, जबकि यह आधिकारिक रूप से 27 जून को लॉन्च होगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस बाइक की ऑफिशियल लॉन्चिंग 5 जुलाई को होगी. यह बजाज की निर्मित नई 400cc बाइक होने की संभावना है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ट्रायम्फ-बजाज का ज्वाइंट वेंचर दो मोटरसाइकिल पेश करेगा.

यह भी पढ़े- फिर अपने तूफानी अंदाज से मार्केट में उतर रही Hero Xtreme 160R, फाडू फीचर्स और दमदार इंजन से Apache, Pulsar का बनेगी काल

Triumph-Bajaj New Bike: रोड़ो पे मचेगा भौकाल

Triumph-Bajaj New Bike मोटरसाइकिलों के साथ, ट्रायम्फ अधिक कंपटीशन वाले एंट्री-लेवल मिड-कैपेसिटी सेगमेंट में एंट्री करेगी. जिस पर फिलहाल रॉयल एनफील्ड का प्रभुत्व है. इन दोनों मोटरसाइकिल्स को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. कंपनी एक नई स्क्रैंबलर बाइक पेश कर सकती है, जिसमें ट्रायंफ बॉनविले से मिलते जुलते कुछ डिजाइन एलिमेंट्स मिलने की संभावना है. इसमें एडवांस एलिमेंट्स के साथ एक सिंपल डिजाइन और एक नया-रेट्रो डिजाइन लैंगुएज देखने को मिल सकता है. 

Triumph-Bajaj New Bike: इसकी डिजाइन की बात करे तो

Triumph-Bajaj New Bike के डिजाइन की बात करे तो तस्वीरों से पता चलता है कि नई स्क्रैंबलर में एक आरामदायक राइडिंग सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें एक सिंगल एग्जास्ट मिलेगा. साथ ही इसमें एक रियर ग्रैब हैंडल, एक सिंगल-पीस सीट और बार-एंड मिरर मिलेंगे. इसके अलावा इसमें एक रेट्रो-स्टाइल हेडलाइट्स, एक सिंपल फ्यूल टैंक और ओपन फ्रेम देखने को मिलेगा. जबकि दूसरा मॉडल एक नया रेट्रो स्ट्रीट बाइक हो सकता है, जिसमें ट्रायम्फ के स्ट्रीट लाइनअप से मिलते जुलते डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनो शॉक, डिस्क ब्रेक्स, राउंड हेडलैम्प्स और अलॉय व्हील्स मिलेंगे. 

यह भी पढ़े- मार्केट में अपना दबदबा बना रही TVS की 125cc बाइक, स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ बन रही युवाओ की पहली पसंद

Triumph-Bajaj New Bike: पॉवरफुल इंजन

Triumph-Bajaj New Bike इन नई मोटरसाइकिलों में पॉवरफुल इंजन 400cc या KTM के 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है, जिसमें 35-40bhp तक की पॉवर और 40Nm से अधिक का टार्क जेनरेट करेगा. इस बाइक में केटीएम 390 एडवेंचर के समान परफॉर्मेंस मिलने की संभावना है. इस स्क्रैंबलर बाइक में 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील देखने को मिलेंगे.

Triumph-Bajaj New Bike: रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला

आप को बता दे की इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और मेटियर 350 से होगा. दोनों में एक समान 349.41cc का इंजन मिलता है, जो 20.21 PS की पॉवर जेनरेट करता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group