Tata SUV Sales: मार्केट में एक तरफा माहौल जमा रही TATA की धाकड़ गाड़ी इस समय देश में लोग SUV कारों को खूब पसंद कर रहे हैं. SUV सेगमेंट में लगभग सभी तरह के मॉडल्स बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन मिड साइज SUV सेगमेंट की लोकप्रियता काफी अधिक है.Harrier Tata Motors के सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट्स में से एक है. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार मॉडल है. खबर है कि इस कार ने भारत में सेल्स का नया रिकॉर्ड बनाया है. टाटा ने इस कार को लॉन्च करने के पहले दिन से लेकर अब तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल की खबरें आ रही हैं. इस कार मॉडल को टाटा ने सबसे पहले जनवरी 2019 में लॉन्च किया था.

TATA HARRIER: अपडेट मॉडल्स और स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं
TATA भारत में SUV को फ्रेश रखने के लिए Tata ने समय-समय पर अपडेट मॉडल्स और स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं. टाटा की यह रणनीति कार की जबरदस्त सेल के मुख्य कारणों में से एक है. अभी तक, Tata Harrier डार्क एडिशन, कैमो एडिशन और रेड डार्क एडिशन जैसे कई स्पेशल एडिशन पेश कर रही है.जिसमें XE, XM, XMS, XT+, XZ, और XZ+ शामिल हैं

TATA HARRIER: इंजन की बात करे तो इसमें
TATA की HARRIER SUV में एक 2-LITER DIESEL इंजन मिलता है, जो 170PS की पॉवर और 350Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-SPEED टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन और 16.35 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 14.6 KM /LITER का माइलेज मिलता है.

TATA HARRIER: के क्या है लाजवाब फीचर्स जाने
TATA हैरियर में फीचर्स के तौर पर एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ की सुविधाओं में Android Auto और Apple कार्ड प्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट SYSTEM, 7-इंच का DIGITAL ड्राइवर डिस्प्ले, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और रेन-सेंसिंग वाइपर मिलते हैं.

TATA HARRIER के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो नो-कॉम्प्रोमाइज़
TATA HERRIER में खासतौर पर जब सेफ्टी की बात आती है तो इसे नो-कॉम्प्रोमाइज़ व्हीकल के रूप में डिज़ाइन किया गया है. TATA MOTERS ने HARRIER कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, ABDS के साथ ABAS , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा, हिल-होल्ड और हिल-डिसेंट कंट्रोल मिलता है. जबकि इसके रेड डार्क एडिशन में ADAAS फीचर्स जैसे फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन भी मिलते हैं.

TATA HARRIER: की कीमत की बात करे तो
हम बात कर रहे हैं TATA हैरियर की कीमत की, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से 24.07 लाख रुपये के बीच है. जबकि इसके नए रेड डार्क एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 21.77 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कॉम्पैक्ट SUV में TATA ने लग्जरी फीचर्स, आधुनिक तकनीकी फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स भी दिल खोलकर दी हैं.