Sunday, September 17, 2023
HomeAutomobileमार्केट में आग लगाने आ रही 80 के दशक की Honda CD100,...

मार्केट में आग लगाने आ रही 80 के दशक की Honda CD100, ताबड़तोड़ माइलेज के साथ फिर मचाएगी रोडो पे भौकाल

Honda CD100: मार्केट में आग लगाने आ रही 80 के दशक की Honda CD100, ताबड़तोड़ माइलेज के साथ फिर मचाएगी रोडो पे भौकाल। इस गाड़ी का अपना अलग ही जलवा था। यह उस समय की सबसे पॉपुलर बाइक थी। इस बाइक में दमदार इंजन के साथ दमदार माइलेज भी देखने मिलता था। एक बार फिर Honda इसको नए अवतार में मार्केट में उतार सकती है। इसका लुक में भी बहुत बदलाव देखने मिलेंगा।

Honda CD100: लोग बेसब्री कर रहे है इस बाइक का इन्तजार

आपको बता दे कि Honda CD100 का लोग बड़े ही बेसब्री से इन्तजार कर रहे है। इस गाड़ी में आपको बहुत से नए बदलाव देखने मिलेंगे। खास कर इसके इंजन और फीचर्स में बड़ा बदलाव आपको देखने मिलेंगा। इस गाड़ी के बूढ़े से लेकर युवा भी दीवाने है। देखिये कब होने वाली है इसकी भारत में एंट्री।

यह भी पढ़े- Tata जल्द लॉन्च कर रही है Harrier का फेसलिफ्ट वर्जन, पॉवरफ़ुल इंजन और तगड़े फीचर्स से XUV 700 को देगी कड़ी टक्कर

Honda CD100: जानिए इसकी कीमत और लॉन्चिंग

Honda CD100 की लॉन्चिंग की बात करे तो जापान की बाइक निर्माता होंडा की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने हाल में CG125 स्पेशल घरेलू बाजार में लॉन्च की है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो चीन में इसे 7,480 युआन के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 89,800 रुपये है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को पुराने रेट्रो अंदाज में वाइट एंड ब्लू रंग में पेश किया गया है। ये भारत में बिकने वाली होंडा हाइनेस CB350 से काफी मेल खाता है।

यह भी पढ़े- Creta के होश ठिकाने लगा देगी Mahindra की धांसू XUV200, फाडू फीचर्स और डेसिंग लुक से मचाएगी कहर

ताबड़तोड़ माइलेज के साथ फिर मचाएगी रोडो पे भौकाल

Honda CD100: जानिए किस्से होगा इसका मुकाबला

आपको बता दे Honda CD100 बाइक की भारत में एंट्री होती है तो Honda Shine, Tvs Sport और Bajaj Platina से होंगा। इसकी भारत में एंट्री 2024 में हो सकती है। अभी कम्पनी की और से आधिकारिक पुस्टि नहीं हुयी है। पर आपको बहुत जल्द ही यह बाइक नजर आने वाली है।

Honda CD100: भारत में कब होंगी लॉन्च

Honda CD100 की भारत में इस बाइक की एंट्री कब होगी इस बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन Honda ने कुछ वक्त पहले अपने एक स्टेटमेंट में यह कहा था कि कंपनी भारत में कई किफायती और बेहतर माइलेज वाले मॉडल लॉन्च करेगी। इसलिए संभव है कि कंपनी इस बाइक को जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर दे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group