Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTMardaani 3 में धमाल मचाने फिर खाकी वर्दी के साथ लौटेंगी रानी...

Mardaani 3 में धमाल मचाने फिर खाकी वर्दी के साथ लौटेंगी रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Mardaani 3 में धमाल मचाने फिर खाकी वर्दी के साथ लौटेंगी रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) बाॅलीवुड की सबसे काबिल और मशहूर अभिनेत्री हैं। रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपने करियर में एक से एक कई फिल्में दी है। ये कहा जा सकता है कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं जो सिर्फ अपने बल पर हिट फिल्में देने का दम रखती है।

Mardaani 3 में धमाल मचाने फिर खाकी वर्दी के साथ लौटेंगी रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Mardaani 3 में धमाल मचाने फिर खाकी वर्दी के साथ लौटेंगी रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म मर्दानी (Mardaani) एक हिट और शानदार फिल्म है। जिसमे उन्होंने ना सिर्फ एक्शन सीन किया है बल्कि एक पुलिस आफिसर के रोल में शानदार लगी है। अब इसी बीच रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म मर्दानी (Mardaani 3) के अगले सीक्वल को लेकर खुद अभिनेत्री ने एक बड़ा हिंट दिया है।

बता दें कि हाल ही में रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे रिलीज की गई थी। इस फिल्म की कहानी और कलाकारों के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि ये अलग बात हैं कि फिल्म बाॅक्स आफिस पर उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई। लेकिन फिर भी इस फिल्म को लोगों से तारीफ मिली।

यह भी पढ़े : – Yamaha E01: इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों की बोलती बंद करने के लिए Yamaha ने लॉन्च कर दिया अपना ये सस्ता EV Scooter कीमत सिर्फ इतनी

‘मर्दानी 3’ पर ये बोलीं रानी मुखर्जी

Mardaani 3 में धमाल मचाने फिर खाकी वर्दी के साथ लौटेंगी रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर बात की है। इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी से पूछा गया कि वह फिर से पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना पसंद करेंगी। रानी मुखर्जी ने जवाब देते हुए कहा कि जरूर लेकिन इसके लिए कहानी आकर्षक होनी चाहिए। एक्ट्रेस ने ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी को लेकर कहा, ‘मैं वास्तव में फिर से शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार करना चाहती हूं। लेकिन ये सब स्टोरीलाइन और स्क्रिपट पर निर्भर करता है और अगर हमें तीसरी किस्त के साथ जाने के लिए एक दिलचस्प कहानी मिलती है तो मुझे लगता है कि शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में आना आकर्षक होगा। मुझे इस रोल को करने में बहुत मजा आता है।’

यह भी पढ़े : – ना Alto ना WagonR टूट पड़े लोग इस सस्ती कार को खरीदने के लिए दनादन बिक रही ये स्पोर्टी लुक्स वाली धांसू कार

रानी मुखर्जी ने अपने काम पर की बात

रानी मुखर्जी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं दुनिया भर के सिनेमा को देखतू हीं कि क्या आ रहा और लोग किस तरह का काम कर रहे हैं। मैं हमेशा उन फिल्मों को करना चाहूंगा जो मुझे लगता है कि लोगों को पता होना चाहिए। ये मेरा मानदंड और और ये बार-बार नहीं आता है। इसलिए जितना समय मैं अपनी अगली फिल्म के लिए निर्णय लेने में लेती हूं, उतना ही समय किसी को कहानी के साथ आने में भी लगता है।’

रानी मखर्जी की फिल्म रही थी हिट

रानी मखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ साल 2014 में और फिल्म ‘मर्दानी 2’ साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रानी मुखर्जी की इन दोनों को फिल्मों को लोगों ने पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group