Mango Panipuri Viral Video: Mango Panipuri की वीडियो ने मचाया बवाल, देखते ही गुस्से से आग बबूला हुए लोग .गर्मी का सीजन आते ही लोगों के मन में सबसे पहले ख्याल आता है आम का क्योकि यह टेस्ट में काफी लाजवाब होता है। अब तो मार्केट में अब आम मिलने भी शुरू हो चुके है. इसके बाद लोग अपने घरो पर आम की अलग-अलग तरह की और नई-नई रेसिपी बनाने लगे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर फलों के राजा आम का एक फ्यूजन डिश काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आम प्रेमियों को काफी गहरा धक्का लगा है!
वीडियो देख भड़के लोग
आपको बता दे सोशल मीडिया पर मैंगो पानीपुरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग इसको पसंद कर रहे है तो वही कुछ भड़क गए हैं. दरअसल, पानीपुरी ज्यादातर लोगों को पसंद होती है और गर्मियों में आम का मजा भी लोग खूब लेते हैं.लेकिन यह मैंगो पानीपुरी का कॉम्बिनेशन कुछ अलग ही है।
देखे वायरल वीडियो
आपको बता दे की यह वीडियो @bombayfoodie_tales नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह पानीपुरी बनाने वाला सबसे पहले मैंगो पल्प लेता है और इसमें पानी डालकर इसे तैयार करता है. इसके बाद वह एक प्लेट में पानीपूरी लेता है और फिर इसमें छोले डालता है. इसके बाद अंत में आम का रस डालकर पानीपुरी परोस कर रखता है।
Mango Panipuri की वीडियो ने मचाया बवाल, देखते ही गुस्से से आग बबूला हुए लोग
खाने के शौकीन लोगो को लगा बड़ा झटका!

आपको बता दे की यह वीडियो वायरल होने के बाद खाने के शौकीन लोगो का काफी बड़ा झटका लगा है। कहने लगे कुछ भी अजीबो गरीब हरकते और जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. वीडियो को अब तक 9 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग खूब उदा रहे इस वीडियो की खिल्ली।
कमेंट बॉक्स में हुयी comment की बौछार
मैंगो पानीपुरी (Mango Panipuri) के वीडियो देख एक अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट कर लिखा, ‘बंद करो ये अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट. ये सेहत के लिए हानिकारक है.’ एक अन्य यूजर ने इसे बेहद खराब बताया।किसी ने कहा खाने के साथ कुछ भी। ऐसा न करो भाई