Mallika Sherawat ने बयां किया बॉलीवुड का गंदा राज, कहा-हीरो यदि 3 बजे रात कॉल करता है तो…

Mallika Sherawat ने बयां किया बॉलीवुड का गंदा राज, कहा-हीरो यदि 3 बजे रात कॉल करता है तो…

Mallika Sherawat ने बयां किया बॉलीवुड का गंदा राज, कहा-हीरो यदि 3 बजे रात कॉल करता है तो…

मल्लिका शेरावत (mallika sherawat) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह लम्बे समय से भले ही किसी फिल्म में नजर न आई हो, लेकिन एक्ट्रेस की फैंस फालोइंग बेहद जर्बदस्त हैं। मल्लिका के चाहने वालों की संख्या आज भी करोड़ों में हैं। मल्लिका शेरावत (mallika sherawat) ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस की बॉलीवुड में इमेज एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में हैं। मल्लिका फिल्मों के साथ ही एक समय अपने बयानों को लेकर भी जमकर सुर्खियों में रहा करती थी। एक इंटरव्यू के दरम्यान मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड के गंदे राज से पर्दा उठाया था। उन्होंने बॉलीवुड के ए लिस्टर्स स्टार्स को लेकर ढेर सारी बातें कही थी।

Mallika Sherawat ने बयां किया बॉलीवुड का गंदा राज, कहा-हीरो यदि 3 बजे रात कॉल करता है तो…

ए लिस्टर्स स्टार ने काम करने से किया मना

बॉलीवुड के गंदे राज को बयां करते हुए मल्लिका (mallika sherawat) ने इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री के ए लिस्टर्स स्टार्स ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था। ये एक्टर्स उन्हीं एक्ट्रेसों को पसंद करते हैं जिन्हें वह कन्ट्रोल कर सके। जो उनके साथ समझौता करने को तैयार रहे। क्योंकि मैं किसी के हिसाब से नहीं चल सकती इसलिए मेरे साथ इन ए लिस्टर्स स्टार ने काम करने से मना कर दिया।

Mallika Sherawat ने बयां किया बॉलीवुड का गंदा राज, कहा-हीरो यदि 3 बजे रात कॉल करता है तो…

3 बजे रात कॉल करें तो…

मल्लिका शेरावत (mallika sherawat) कहती है कि ये ए लिस्टर्स स्टार्स एक्ट्रेसों को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं। यह कहे कि खड़े हो जाए तो खड़े हो जाओ, बैठने के लिए कहां तो बैठ जाओ। यह स्टार्स यदि 3 बजे रात कॉल करें और यह कहें कि मेरे घर आ जाओ तो जाना पड़ता हैं। नहीं गए तो फिल्म से बाहर कर दिए जाओंगे।

दीपिका की तारीफ, मुझे कहा बुरा

मल्लिका शेरावत (mallika sherawat) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण पर भी तंज कसा। उन्होंने गहराईयां फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि दीपिका ने इस फिल्म में जो कुछ किया मैं उसे साल 2004 में फिल्म मर्डर में कर चुकी हैं। लेकिन अफसोस हैं कि दीपिका ने जो किया उस पर उन्हें तारीफ मिली, मुझे मर्डर फिल्म के लिए बुरी कहा गया। मेरे बारे में गंदी बातें की गई है। मुझे थर्ड ग्रेड की एक्ट्रेस कहा गया।

Also Read- Shehnaaz Gill से शादी करने के लिए लड़के में होने चाहिए ये गुण, वरना वह छोड़कर जाएंगी भाग!

Also Read- तीसरी बार प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़की Kareena Kapoor, कहा- क्या मैं बच्चा पैदा करने की मशीन हूं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *