मलाइका अरोरा (Malaika Arora) कभी बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर की दीवानी थी। जिनकी एक बड़ी तस्वीर वह अपनी आलमारी में लगा रखी है। उस एक्टर को मलाइका बहन अमृता के साथ मिलकर ब्लैक फोन किया करती थी। इस बात का खुलासा खुद मलाइका ने इंडियाज बेस्ट डांसर शो को जज करने के दौरान किया था।

मलाइका अरोरा (Malaika Arora) फेमस अदाकारा है। वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। मलाइका फिल्मों में आइटम नम्बर गाने करने के साथ ही कई रियालिटी शोज को जज भी कर चुकी है। मलाइका अक्सर अपनी पर्सनल एक्टिविटी से सुर्खियां बटोरती हैं। मलाइका भले ही फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस न नजर आई हो, लेकिन उनकी पॉपुलरटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। इंडियाज बेस्टर डांसर सीजन 2 जब मलाइका जज कर रही थी। तो एक बार बतौर मेहमान चंकी पाण्डेय एवं नीलम कोठारी पहंुचे थे। इस दौरान मलाइका ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।
मलाइका (Malaika Arora) ने शो में खुलासा किया कि एक समय वह चंकी पाण्डेय की बहुत बड़ी फैंस रह चुकी हैं। चंकी की वह एक बड़ी तस्वीर अपने आलमारी में लगा रखी है। चंकी को वह बहन अमृता के साथ मिलकर ब्लैक कॉल किया करती थी। मलाइका की चंकी पाण्डेय के प्रति दीवानी का किस्सा सुनकर सभी हैरान रह गए थे। तो वहीं शो में चंकी के प्रति मलाइका की दीवानगी देख चंकी काफी खुश हुए थे।
बेटा से जुड़ा सुनाया किस्सा
शो के दौरान मलाइका (Malaika Arora) ने बेटा से जुड़ा एक किस्सा रिवील किया। मलाइका बताती है कि उनका एक बेटा है। लेकिन हैरत की बात यह है कि उनका बेटा उन्हें मां नहीं बल्कि ब्रो कहकर बुलाता है। मलाइका की यह बातें सुनकर शो में मौजूद लोग पहले तो हैरत व्यक्त करते हैं, फिर हंसने लगते हैं।
बता दें कि मलाइका अपनी फिटनेस का खासा ख्याल रखती हैं। वह भले ही आज 47 साल की हो चुकी हो, लेकिन अपनी फिटनेट से वह आज की यंग एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। मलाइका सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी तस्वीरें एवं वीडियो शेयर करती रहती हैं।