Malaika Arora ने अरबाज खान से क्यों की शादी, बताई वजह, तलाक पर भी की खुलकर बात
मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अरबाज से क्यों शादी की थी। फिर किस वजह से उनका तलाक हुआ।
मलाइका अरोरा (Malaika Arora) को अरबाज खान से तलाक लिए हुए कई साल बीत चुके हैं। मलाइका जहां अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं तो अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रायानी को डेट कर रहे हैं। अब मलाइका हाल ही में अपना एक चैट शो लेकर आई है। जिसका नाम मूविंग इन विद मलाइका है। जो डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। जहां मलाइका ने अपनी निजी जिंदगी जुड़ी हर बातें शेयर की। उन्होंने अपने पूर्व पति अरबाज के साथ शादी, तलाक आदि पर चर्चा की। मलाइका ने शो में बताया कि उन्होंने खुद अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था। तो मलाइका अरबाज संग अपने रिश्ते पर क्या कहती है चलिए जानते हैं।

..तो इस वजह से मलाइका ने थी अरबाज से शादी
मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने शो में बताया कि अरबाज ने उन्हें कभी प्रपोज नहीं किया। बल्कि उन्होंने अरबाज को प्रपोज किया था। आगे वह बताती है कि अरबाज से उन्होंने क्यों शादी इसलिए की ताकि वह घर से निकल सके। मलाइका अपने प्रपोजल को याद करते हुए कहती है कि मैंने अरबाज से कहा था कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं। क्या आप तैयार हैं।
मलाइका के प्रपोजल का अरबाज ने दिया था यह जवाब
मलाइका (Malaika Arora) बताती है कि जब उन्होंने अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया तब अरबाज बड़े प्यार से पीछे मुड़े, थोड़ा मुस्कुराए और कहा तुम दिन और जगह चुन लो।

मलाइका ने की अरबाज की तारीफ
मलाइका (Malaika Arora) शो में अरबाज की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि वह एक नेक दिल इंसान है। मुझे आज भी वह दिन याद है जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था। मेरी सर्जरी हुई थी। जब मैं व्हील चेयर पर बाहर निकली तो सबसे पहले अरबाज को पाया। मलाइका कहती है कि अरबाज ही ऐसे शख्स है जो उनके कठिन समय में उनके साथ खड़े हुए थे।
इस वजह से हुआ था तलाक
मलाइका (Malaika Arora) ने अरबाज से शादी और फिर तलाक पर भी बात की। वह कहती है कि हमारे बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन दबंग के रिलीज के बाद अरबाज थोड़े बदल गए थे। वह अलग से रहने लगे थे। वह थोड़ चिड़चिड़े हो गए थे।
बताते चले कि मलाइका अरोरा एवं अरबाज खान अब अपनी-अपनी लाइफ में बिजी है। मलाइका जहां अर्जुन कपूर को डेट कर रहीं हैं तो वहीं अरबाज जार्जिया एंड्रयानी को। अर्जुन एवं मलाइका की शादी की खबरें बीच-बीच में सुर्खियां बटोरती रहती हैं।