Friday, September 29, 2023
HomeENTERTAINMENTMalaika Arora 50 की उम्र में भी 22 साल की बला सी...

Malaika Arora 50 की उम्र में भी 22 साल की बला सी खूबसूरत गर्ल्स को देती है मात , जाने मलाइका की बढ़ती उम्र में जवान दिखने राज….

Malaika Arora 50 की उम्र में भी 22 साल की बला सी खूबसूरत गर्ल्स को देती है मात , जाने मलाइका की बढ़ती उम्र में जवान दिखने राज….मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से हैं। 50 साल की उम्र में भी मलाइका 22 साल की दिखती है. बढ़ती उम्र के साथ-साथ मलाइका हर दिन निखरती हुई नजर आती हैं। मलाइका ने आइटम सांग से धमाल मचाया था. बता दे की मलाइका के फेमस सांग छैंया छैया और मुन्नी बदनाम आज भी लोगो के दिलों में अपनी छाप छोड़ी थी।

Malaika Arora 50 की उम्र में भी 22 साल की बला सी खूबसूरत गर्ल्स को देती है मात , जाने मलाइका की बढ़ती उम्र में जवान दिखने राज….

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं वह नियमित रूप से योगाभ्यास और जिम में घंटों पसीना बहाती हैं। इसके अलावा उनकी फिटनेस का एक और राज है जिसके बारे में पता चला है। वह है एंटी एजिंग वाटर यानी ब्लैक वाटर। यही वो वजह है कि 50 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस किसी टीनएज गर्ल की तरह है मलायका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिनकी उम्र बढ़ने की जगह घट ही रही हैं. मानो एक्ट्रेस को उम्र कम करने की कोई जड़ी बूटी प्राप्त हो गई हो तभी तो दिन प्रतिदिन उनके चेहरे का निखार बढ़ता ही जा रहा है

यह भी पढ़े : – Nora Fatehi Video : नोरा का ये लुक नहीं देखा तो क्या देखा, नोरा के ये बोल्ड वीडियो ने सोशल मीडिया का बड़ा दिया पारा, देखे वायरल वीडियो

“50 की उम्र में 23 की लगती हैं”

Malaika Arora 50 की उम्र में भी 22 साल की बला सी खूबसूरत गर्ल्स को देती है मात , जाने मलाइका की बढ़ती उम्र में जवान दिखने राज….मलायका की इसी अंदाज पर तो सारा जमाना फिदा हैं. बॉलीवुड दिवा ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपनी तस्वीरें डालकर लोगों का दिन बना दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस में तस्वीरें साझा की जिसमें वो अपने कर्व्स, टोन्ड लेग और क्लीवेज को फ्लॉन्ट करते हुए बवाल लग रही हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड की सबसे शानदार आइटम गर्ल्स में से एक हैं, हसीना के इंस्टाग्राम पर 17.7 मिलियन  फॉलोअर्स है. उनका ये रीसेंट फोटोशूट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मलायका के इस तस्वीर पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.  एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “50 की उम्र में 23 की लगती हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मलायका  दुनिया में अद्भुत सुंदरता की दुकान हैं”

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : ये सस्ते देसी जुगाड़ से बस पल भर में मच्छर और कीड़े हो जायेगे छू मंतर , देखे ये अनोखे देसी जुगाड़ का वायरल वीडियो

Malaika Arora 50 की उम्र में भी 22 साल की बला सी खूबसूरत गर्ल्स को देती है मात , जाने मलाइका की बढ़ती उम्र में जवान दिखने राज….

बॉलीवुड की हसीनाएं भी नहीं लगती मलाइका के बोल्डनेस के आगे

बॉलीवुड की हसीनाएं भी नहीं लगती मलाइका के बोल्डनेस के आगे मलायका अरोड़ा इन दिनों अपनी लाइफ अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ जी रही हैं,. दोनों अपने रिश्ते में काफी खुश हैं. एक्ट्रेस 49 की उम्र में वो 20 साल और 30 साल की एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं. इन तस्वीरों को देखकर तो हमारे जहन में भी ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई में मल्ला 49  वर्ष की हैं?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group